Pages

बुधवार, 22 अप्रैल 2009

साध्वी श्री श्रद्धान्विता श्री जी महाराज के वर्षी तप का पारना आखा तीज २७। ०४। २००९ को पालीताना में होगा।

परम पूज्य शशिप्रभा श्री जी महाराज की सुशिष्या साध्वी श्री श्रद्धान्विता श्री जी महाराज के वर्षी तप का पारना आखा तीज २७। ०४। २००९ को पालीताना में होगा।
साध्वी श्री श्रद्धान्विता श्री जी महाराज की सांसारिक माता श्रीमती शीला लोढ़ा, धर्मं पत्नी स्वर्गीय श्री इश्वर चंद लोढ़ा एवं मासी श्रीमती सुजाता पारख, धर्मं पत्नी ,श्री नरेन्द्र कुमार पारख के भी वर्षी तप है तथा उनका पारना भी उसी दिन पालिताना में ही होगा।
श्रीमती शीला लोढ़ा एवं श्रीमती सुजाता पारख अजीमगंज निवासी स्वर्गीय श्री धीरेन्द्र पत कोठारी एवं स्वर्गीया श्रीमती कुसुम कुमारी कोठारी की पुत्रियाँ एवं ज्योति कोठारी की बहनें हैं।

२६.४.२००९ को पारने के उपलक्ष्य में पलिताना में पूजा पढ़ाई जायेगी।

1 टिप्पणी: