Pages

रविवार, 13 मार्च 2011

सांगानेर दादाबाड़ी में दादागुरु देव की पूजा एवं साधर्मी वात्सल्य १६ मार्च को

 १६ मार्च, बुधवार को परम पूज्य प्रवर्तिनी श्री चंद्रप्रभा श्री जी महाराज की दीक्षा के ५८ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सांगानेर दादाबाड़ी में दादागुरु देव की पूजा एवं साधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया गया है. प्रातः ९.३० बजे से दादागुरुदेव की पूजा पढाई जाएगी उसके बाद साधर्मी वात्सल्य होगा. 

उस दिन प्रातः ९ से १० बजे तक कटला मंदिर से सांगानेर दादाबाड़ी के लिए बसों की व्यवस्था भी रहेगी, जिसका टिकट शिवजीराम भवन से उपलब्ध होगा. 

श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर कार्यक्रम का आयोजन करेगा.

परम पूज्या चंद्रप्रभा श्री जी महाराज का चातुर्मास जयपुर में

Thanks,
Jyoti Kothari

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें