Pages

रविवार, 13 मार्च 2011

मालपुरा दादाबाड़ी में दादामेला एवं महामंगलिक संपन्न

 मालपुरा  दादाबाड़ी  में दादामेला एवं महामंगलिक कार्यक्रम सानंद संपन्न  हुआ. इस उपलक्ष्य में ३ तारीख रात्रि को दादागुरुदेव का जागरण हुआ. प्रसिद्द गायक लावेश बुरड, प्रवेश शर्मा एवं मनोज बगड़ा ने अपनी गायकी से शमा बांध दिया. श्री जैन स्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ की और से मेले के लाभार्थी राज्शिखर पालावत परिवार का स्वागत किया गया.

४ मार्च की सुबह दादागुरुदेव की बड़ी पूजा पढाई गई. तपश्चत सधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया गया. उसी दिन भक्ति संध्या भी आयोजित की गई. 

अगले दिन ५ मार्च को दोपहर में परम पूज्य प्रवर्तिनी श्री चंद्रप्रभा श्री जी का महामंगलिक कार्यक्रम रखा गया.
इन सभी कार्यक्रमों में भारत भर से ए हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
Thanks,
Jyoti Kothari

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें