Pages

शुक्रवार, 20 जनवरी 2012

फरबरी महीने के मुख्य कार्यक्रम

 श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर अपने मंदिरों एवं दादाबाड़ीओं में पूजा, साधर्मी वात्सल्य, मेला आदि अनेक कार्यक्रम आयोजित करता रहता है. इन सभी कार्यक्रमों में श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेते रहता हैं. 

२०१२ फरबरी महीने के मुख्य कार्यक्रम  निम्न प्रकार हैं. 

२ फरबरी को मालपुरा तीर्थ का वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा. उसी दिन मंदिर एवं दादाबाड़ी में ध्वजा भी चढ़ाई जाएगी. इसी प्रकार ३ फरबरी को टोंक फाटक श्री महावीर स्वामी मंदिर का वार्षिकोत्सव है. 

इसी महीने में मालपुरा दादाबाड़ी में दादा मेले का भी आयोजन रखा गया है. यह मेला प्रतिवर्ष की भाँती दादा जिन कुशल सूरी जी महाराज के स्वर्गारोहण दिवस के उपलक्ष्य में २० एवं २१ फरबरी को रहेगा. इस वर्ष इस कार्यक्रम के लाभार्थी मालू परिवार, सिवनी, मध्य प्रदेश हैं. 

२० फरबरी को होने वाले भव्य रात्रि जागरण में कलकत्ता के श्री देवेन्द्र बेगानी व श्री विजय सोनी, इंदौर के श्री लावेश बुरड  एवं खैरागढ़ के श्री गौरव लुनिया अपने संगीत का जादू बिखेरेंगे. २१ तारीख को दादागुरु देव की बड़ी पूजा पढाई जाएगी. 

उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में श्रद्धालु जन सादर आमंत्रित हैं.
Thanks,
Jyoti Kothari

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें