श्रीपूज्य जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज जन्मशताब्दी महोत्सव मालपुरा दादाबाड़ी में
शनिवार ६ मई व रविवार ७ मई, २०१७
मालपुरा दादाबाड़ी में भक्ति संध्या का एक उल्लासपूर्ण दृश्य |
विजयेन्द्र सूरीश्वर राजे, छड़ीदार सेवक संग साजे,
जो यह गुरु इकतीस गावे, सुन्दर लक्ष्मी लीला पावे।
जंगम युगप्रधान वृहद् भट्टारक, खरतर गच्छाधिपति, सिद्धांत महोदधि आदि अनेक बिरुद से अलंकृत श्रीपूज्यजी १००८ श्री जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज श्रीपूज्यों की परंपरा के महान संत थे. वे बीकानेर बड़ी गद्दी के श्रीपूज्य एवं राजमान्य थे. बड़ी संख्या में यतिगण उन भक्तवत्सल के आज्ञा में विचरण करते थे. उनके आशीर्वाद से उनके छड़ीदार "गोपाल" ने गुरु इकतीसा की रचना की जिसका आज भी भक्तगण निरंतर पाठ करते हैं.
श्री जिन विजयेंद्र सूरी |
श्री देवेंद्र राज मेहता जयपुर पैर के साथ |
इस हर्षोलासपूर्ण महोत्सव में आप सब की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है.
कार्यक्रम
६ मई २०१७
विशाल एवं भव्य रात्रि जागरण
सायं ८ बजे से
संगीत प्रस्तुति
वीणा कैसेट्स द्वारा
७ मई २०१७
प्रातः १० बजे से
दादागुरुदेव बड़ी पूजन
गायक कलाकार: किशोर सेठिया, अंकित चुरोडिया एवं मोहित बोथरा, कोलकाता