Search

Loading

Friday, March 17, 2017

श्रीपूज्य जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज जन्मशताब्दी महोत्सव मालपुरा दादाबाड़ी में

श्रीपूज्य जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज जन्मशताब्दी महोत्सव मालपुरा दादाबाड़ी में
शनिवार ६ मई  व रविवार ७ मई, २०१७

मालपुरा दादाबाड़ी में भक्ति संध्या का एक उल्लासपूर्ण दृश्य 

विजयेन्द्र सूरीश्वर राजे, छड़ीदार सेवक संग साजे, 
जो यह गुरु इकतीस गावे, सुन्दर लक्ष्मी लीला पावे। 

 जंगम युगप्रधान वृहद् भट्टारक, खरतर गच्छाधिपति, सिद्धांत महोदधि आदि अनेक  बिरुद से अलंकृत  श्रीपूज्यजी १००८ श्री जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज श्रीपूज्यों की परंपरा के महान संत थे. वे बीकानेर बड़ी गद्दी के श्रीपूज्य एवं राजमान्य थे. बड़ी संख्या में यतिगण उन भक्तवत्सल के आज्ञा में विचरण करते थे. उनके आशीर्वाद से उनके छड़ीदार "गोपाल" ने गुरु इकतीसा की रचना की जिसका आज भी भक्तगण निरंतर पाठ करते हैं.

श्री जिन विजयेंद्र सूरी
श्रीपूज्य श्री जिन विजयेन्द्र सूरी सेवा के प्रतिमूर्ति थे एवं उनके जीवन में उन्की प्रेरणा से अनेक मानव सेवा के कार्य हुए हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस भव्य महोत्सव के साथ दिव्यांगों की सहायता के लिए भी एक शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर में दिव्यांगों के पैर लगाने का, श्रवण यंत्र देने का एवं ट्राइसाइकल वितरण का कार्य भी मालपुरा की पावनस्थली में किया जाएगा. भगवान् महावीर विकलांग सहायता समिति के माध्यम से यह कार्य किया जायेगा।  इस अवसर पर पद्मभूषण श्री देवेंद्र राज मेहता भी स्वयं उपस्थित रहेंगे.

श्री देवेंद्र राज मेहता जयपुर पैर के साथ 
यह वर्ष श्रीपूज्यजी १००८ श्री जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज का जन्मशताब्दी वर्ष है और इस उपलक्ष्य में वर्ष भर अनेक कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।  इसी कड़ी में पूज्य श्री की दीक्षा स्थली मालपुरा में उनके दीक्षा दिवस (मई ६ व ७, शनि एवं रविवार) पर रात्रि जागरण, पूजा सहित दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में कई केंद्रीय एवं राजस्थान सरकार के मंत्रीगण एवं अन्य विशिष्ट जन भी पधारनेवाले हैं.

इस हर्षोलासपूर्ण महोत्सव में आप सब की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है.

कार्यक्रम
६ मई २०१७
विशाल एवं भव्य रात्रि जागरण
सायं ८ बजे से
संगीत प्रस्तुति
वीणा कैसेट्स द्वारा

७ मई २०१७ 
प्रातः १० बजे से
दादागुरुदेव बड़ी पूजन
गायक कलाकार: किशोर सेठिया, अंकित चुरोडिया एवं मोहित बोथरा, कोलकाता



allvoices

Friday, March 10, 2017

Heart Transplant center in Jaipur ह्रदय प्रत्यारोपण केंद्र, जयपुर


Heart Transplant center in Jaipur

 ह्रदय प्रत्यारोपण केंद्र, जयपुर  


 ह्रदय प्रत्यारोपण Heart transplant
Heart Transplant
Smt. Vasundhara Raje, Hon'ble Chief Minister of Rajasthan announced for a Heart Transplant center in Jaipur in her budget speech on March 8, 2017. The center will be established in the SMS hospital and medical college in Jaipur. Dr. Anil Sharma, Professor and HOD, Cardiothoracic and Vascular surgery department in Sawai Mansingh Hospital and Medical college is enthusiastic about the center. He has played a vital role in convincing the CM for the center. 

 ह्रदय प्रत्यारोपण Heart transplant
 ह्रदय प्रत्यारोपण
Only a few cities in India have the facility of a heart transplant and Jaipur will be a new addition to the list. Eight patients are already on the waiting list for their heart transplant and they are also hopeful. I would like to congratulate both Vasundhara Raje, the CM, Rajasthan and Kalicharan Saraf, Hon'ble Health minister for this gift to the pink city.

The state government has sanctioned a budget of Rs. 18 Crore for equipment and Rs. 2 Crore for civil construction for the proposed center. Dr. Anil Sharma told me that he is capable of doing a heart transplant and has already assisted two transplants. He has been instrumental to several critical heart surgeries and his name is proposed for Guinness book of world records.

Dr. Anil Sharma, Cardiothoracic and Vascular surgery Jaipur
Dr. Anil Sharma
Jaipur is known for its medical facilities having several multispecialty hospitals. The city is well-known for Jaipur foot (Bhagwan Mahavira Vikalanga Sahayta Samiti) and its cancer hospital. The heart transplant center will add a feather in the city's cap. This will also increase medical tourism in Jaipur.

बिमारियों के लक्षण और सरल उपचार के हिंदी विडियो


Thanks,
Jyoti Kothari
(Jyoti Kothari, Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries-Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is adviser, Vardhaman Infotech, a leading IT company in Jaipur. He is also ISO 9000 professional)

#HeartTransplant # SMS #Hospital #Jaipur # ह्रदयप्रत्यारोपण

allvoices

Sunday, March 5, 2017

बिमारियों के लक्षण और सरल उपचार के हिंदी विडियो



बिमारियों के लक्षण और सरल व घरेलु उपचार के हिंदी विडियो 


सभी व्यक्ति कभी न कभी किसी बीमारी से पीड़ित होते हैं और उसे मिटने के लिए उन्हें इलाज़ करवाना पड़ता है. इलाज के लिए हम डॉक्टर, वैद्य आदि के पास जाते हैं और प्रायः यह काफी महँगा होता है लेकिन कई ऐसे छोटे मोटे और सरल तरीके भी होते हैं जिससे हम बिमारियों से निजात पा सकते हैं. यद्यपि यह हमेसा किसी विशेषज्ञ द्वारा की गई चिकित्सा का विकल्प नहीं हो सकता है फिर भी कई बार कारगर इलाज भी सावित होता है।
अपने शहर में डॉक्टर ढूंढने के लिए यहाँ क्लिक करें

रोगों के बारे में जानना बेहद महत्वपूर्ण है और उसका निदान होना उससे भी ज्यादा जरुरी है. रोगों का निदान सही तरीके से होने पर ही कारगर इलाज हो पाता है.

Healthcare 


हिंदी वीडियो 

हम कई जगह पर इनके बारे में पढ़ते या सुनते हैं पर हमेशा इन्हें याद नहीं रख पाते या पढ़ कर ठीक से समझ नहीं पाते। यदि सुनने के साथ किसी चीज को देख भी लिया जाए तो जल्दी समझ में आता है और अक्सर याद  भी रह जाता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य एवं घरेलु व सरल उपचार के कुछ विडियो संकलित किये गए हैं. यहाँ पर मैंने इस प्रकार के कुछ विडियो का संकलन किया है जो की इस ब्लॉग के पाठकों के लिए उपयोगी हो सकता है.

आप नीचे क्लीक कर के इन स्वास्थ्य सम्वन्धी वीडियों को देख सकते हैं. हो सकता है की ये आपको अपनी या अपने किसी परिचितों की बीमारी, उसके लक्षण को समझने में मदद करे या उससे बचने के उपाय बता सके. हो सकता है कोई सरल सा घरेलु उपचार आपको किसी बीमारी या तकलीफ से छुटकारा दिला दे. यहाँ पर केवल नमूने के तौर पर स्वास्थ्य सम्वन्धी हिंदी विडियो पोस्ट किये गए हैं, और ५०० विडियो देखने के लिए इन विडियो के नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करें.

500 Healthcare videos in Hindi



निम्न रक्तचाप के घरेलु उपचार हिंदी विडियो 



लंबाई बढ़ने के आसान उपाय हिंदी विडियो 


माइग्रेन का दर्द कैसे दूर करें हिंदी विडियो 


दमा (अस्थमा) से बचाव कैसे करें हिंदी विडियो 



#घरेलु #उपचार #बिमारियों #बीमारी #लक्षण #सरल #स्वास्थ्य #हिंदी #विडियो #रोग #निदान

Thanks,

Vardhaman Infotech
eCommerce and Mobile Application development 
Jaipur Rajasthan, India
E-mail: info@vardhamaninfotech.com

allvoices