Search

Loading

Monday, June 10, 2019

जल संरक्षण सरकार की प्राथमिकता: नरेंद्र मोदी


जल संरक्षण सरकार की प्राथमिकता: नरेंद्र मोदी 


लोकसभा में प्रचंड बहुमत से जीत के बाद भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बड़ी घोषणा करते हुए जल संरक्षण को सरकार की प्राथमिकता बताया है. आज सरकार के सभी विभागों के एक सौ वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ प्रधान मंत्री मोदी ने बैठक की और सभी अधिकारीयों को मुस्तैदी से काम में जुटकर देश की जनता के जीवन को सरल बनाने का उपाय खोजने का निर्देश दिया. श्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारीयों से कहा की पानी देश की बड़ी समस्या है और करोड़ों लोगों को पीने क पानी भी नहीं मिलता अतः देशवासियों को पीने का पानी मुहैया करना व गरीबी मिटाना उनके सरकार की प्राथमिकता है.

आज की बैठक से यह सुनिश्चित हो गया की जल संरक्षण इस सरकार की प्राथमिकता है और सरकार इस दिशा में तेजी से काम करेगी.

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 

जल का उपयोग और दुरूपयोग 

जल ही जीवन है और पानी के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. यही कारण रहा की प्राचीन काल से ही नदी के किनारे सभ्यताओं का विकास हुआ. इसलिए इन्हे नदी मातृक सभ्यता भी कहा जाता है. जीने के लिए पानी का उपयोग तो करना ही पड़ेगा परन्तु इसके दुरूपयोग को रोकने की आवश्यकता है. व्यक्तिगत, सामाजिक, और सरकारी स्तर पर इसके अपव्यय को रोकने का निरंतर प्रयास करना होगा. 

यूँ तो पुरे विश्व में ही पानी की समस्या है परन्तु भारत में यह विकराल रूप धारण कर चूका है. भारत की जनसँख्या अत्यधिक है लेकिन जमीन और पानी की उपलब्धता सीमित है. भारत में प्रति व्यक्ति पानी की उपलब्धता अमरीका के बीसवें हिस्से जितना भी नहीं है. ऐसी स्थिति में अमरीकी जीवन शैली की नक़ल कर पानी का दुरूपयोग करना कहाँ की अक्लमंदी है? 

कुए बावड़ी से जल संरक्षण 

भारत में कुए बावड़ी आदि के माध्यम से जल संरक्षण की बड़ी प्राचीन परंपरा है. यही कारण था की थार के रेगिस्तान में भी पानी उपलब्ध हो जाता था. लेकिन हमने आज़ादी के बाद पाश्चात्य जीवन शैली अपना कर अपनी पुराणी परम्पराओं को नष्ट कर दिया और अब उसके दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं. 

इस विषय में मैंने पहले भी अनेक स्थानों पर बहुत कुछ लिखा है और आज फिर से प्रसंगवश इस विषय पर लिख रहा हूँ. 

अनुपम मिश्रा 




Thanks,
Jyoti Kothari, Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries-Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is adviser, Vardhaman Infotech, a leading IT company in Jaipur. He is also ISO 9000 professional)

allvoices