अर्बुद गिरीराज (माउंट आबू) पर प्रभु श्री आदिनाथ की शीतल छाया मे एक ऐसा अद्भुत शिविर जिसमें जैनत्व के साथ होगा राष्ट्रवाद!!
शारीरिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास का स्वर्णिम अवसर. छुट्टियों का सदुपयोग, तीर्थ वंदना का लाभ, संतों का समागम.
श्वेतांबर/ दिगंबर सभी जैन युवाओं के लिए! सब कुछ निःशुल्क!! आज ही रजिस्ट्रेशन करवाएं एवं अपने जैन मित्रों एवं परिचितों को प्रेरित करें!!
गर्मी की छुट्टियों में अनेक वर्षों से जैन धार्मिक शिविरों का आयोजन होता रहता है जिनमे जैन धर्म एवं अध्यात्म की शिक्षा दी जाती है. इसी प्रकार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनेक वर्ग लगते हैं जहाँ स्वयंसेवकों को शारीरिक सुदृढ़ता के साथ राष्ट्रवाद की शिक्षा प्रदान की जाती है. 19 से 25 मई तक देलवाड़ा मंदिर परिसर, माउंट आबू में आयोजित सत्वस्फोट शिविर इन दोनों का सुन्दर मिश्रण है. इस शिविर में जैन युवाओं के लिए शारीरिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास का स्वर्णिम अवसर है.
इस शिविर के लिए भारत भर के युवाओं में उत्साह है. केवल राजस्थान ही नहीं गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्णाटक, तमिलनाडु आदि सभी राज्यों से युवाओं का शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है. भारत के बाहर विदेशों से भी कुछ रजिस्ट्रेशन हुए हैं.
अधिकांश जैन धार्मिक शिविर समुदाय विशेष (जैसे दिगंबर, स्थानकवासी, खरतर गच्छ, तपा गच्छ, तेरापंथी या स्थानकवासी) की परम्पराओं के अनुसार आयोजित होता है एवं उसी संप्रदाय के अनुसार शिक्षा दी जाती है. परन्तु इस शिविर में संप्रदाय निरपेक्ष जैन धर्म के मूल तत्वों का वर्त्तमान परिप्रेक्ष्य में पूज्य जैन आचार्यों द्वारा अध्ययन करवाया जायेगा. बौद्धिक विकास के लिए इतिहास, संस्कृति, व्यवसाय, अर्थनीति आदि विषयों पर भी विषय विशेषज्ञों का बौद्धिक प्राप्त होगा. साथ ही शारीरिक दृढ़ता के विकास हेतु क्रीड़ा विशेषज्ञों द्वारा दण्डयुद्ध, मुष्ठि युद्ध, योगाभ्यास, तलवरवाजी, तीरंदाजी आदि भी सिखाया जायेगा. श्वेताम्बर एवं दिगंबर समाज के सभी समुदायों के 12 से 40 वर्ष आयु के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा.
इस शिविर में श्वेताम्बर दिगंबर दोनों समुदायों के पूज्य आचार्य भगवन्त, मुनि भगवन्त, साध्वी जी महाराज आदि की निश्रा एवं सान्निध्यता प्राप्त होगी. इस शिविर को अनेक पूज्य जैन आचार्यों का वरद हस्त एवं आशीर्वाद प्राप्त है. शिविरार्थियों को उनके सारगर्भित प्रवचन का विशेष लाभ प्राप्त होगा. साथ ही अनेक जैन विद्वान मनीषी गणों की विद्वत्ता का रसास्वादन भी कर सकेंगे.
राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय स्तर के वरिष्ठ प्रचारकों की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन इस शिविर को गौरवान्वित करेगी. आयोजक श्री जिन शासन सेवक संघ के साथ सेठ श्री कल्याण जी परमान्द जी पेढ़ी, सिरोही एवं अखिल भारतीय खरतर गच्छ युवा परिषद् भी इस शिविर में सहयोगी है. इसके साथ ही देश के अनेक संघ एवं युवा परिषदों व गणमान्य श्रावकों का भी समर्थन मिल रहा है. आयोजन से घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए ज्योति कोठारी, जयपुर ने बताया की श्री कपिल जी राठौड़, पुणे, संवेग भाई एवं चिराग भाई, अहमदाबाद इस शिविर के प्राण स्वरुप हैं.