Search

Loading

Monday, September 23, 2024

हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला जयपुर 2024

हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला जयपुर 2024 

२६ सितम्बर से ३० सितम्बर २०२४ 


राजस्थान की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर के दशहरा मैदान, आदर्शनगर में विशाल हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले का आयोजन दिनांक २६ सितम्बर से ३० सितम्बर, २०२४ तक होने जा रहा है. 

हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला जयपुर 2024 



आध्यात्मिक/धार्मिक/सामाजिक/सेवाभावी संस्थाओं की प्रदर्शनी 

इस हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले में एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है जिसमे राजस्थान की लगभग २०० आध्यात्मिक/धार्मिक/सामाजिक/सेवाभावी संस्थाएं अपने सेवाकार्यों को प्रदर्शित करेंगी. इन सभी सेवार्थ संस्थाओं को  मेला आयोजकों की ओर से निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराया गया है. साथ ही सभी स्टॉल आयोजनों को निशुल्क भोजन भी प्रदान किया जायेगा. जयपुर के बाहर से आनेवाले प्रदर्शन कर्ताओं के लिए मेला स्थल के निकटवर्ती स्थानीय भाटिया भवन, राजा पार्क में निःशुल्क आवास व्यवस्था भी प्रदान की गई है. 

विज्ञानं एवं कला प्रदर्शनी 

इस हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले में विज्ञानं से सम्बंधित एक प्रदर्शनी का भी आयोजन रहेगा, जिसमे विद्यार्थियों द्वारा विज्ञानं मॉडल प्रदर्शित किया जायेगा. साथ ही एक कला प्रदर्शनी भी होगी जिसमे चित्रकार अपनी चित्रकला का प्रदर्शन करेंगे. इस कार्यक्रम को अभिव्यक्ति नाम दिया गया है. इसके माध्यम से कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा एवं उनके जीविका उपार्जन में सहयोग भी. 

कन्या सुवासिनी वंदन, गंगा-भूमि वंदन, वृक्ष-गौ तुलसी वंदन, आचार्य वंदन 

कन्या सुवासिनी वंदन-मातुश्री अहिल्या बाई होल्कर


प्राचीन भारतीय संस्कृति को पुनरुज्जीवित करने हेतु इस हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले में अनेक धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन भी रखे गए हैं. जिनमे कन्या सुवासिनी वंदन, गंगा- भूमि वंदन, वृक्ष-गौ-तुलसी वंदन, आचार्य वंदन (शिक्षक वंदन), मातृ-पितृ वंदन, परमवीर वंदन आदि प्रमुख हैं. इन सबके माध्यम से पारिवारिक व्यवस्था, गुरु शिष्य परम्परा एवं धार्मिक सामाजिक आस्थाओं को वल मिलेगा. साथ ही पूर्व सैनिकों के सनमामनार्थ परमवीर वंदन देशप्रेम एवं सत्वशीलता की भावना को प्रगट करनेवाला होगा. 


मातृ-पितृ वंदन-समरस भारत संगम 

इन सबके अतिरिक्त अनेक पूज्य साधु संतों के प्रवचन, भक्तामर पाठ, सामाजिक समरसता कार्यक्रम आदि अनेक कार्यक्रम होंगे. 

उद्घाटन समारोह 



इस मेले का उद्घाटन भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप जी धनखड़ के कर कमलों से होगा. समारोह में परम पूज्य जगत गुरु निम्बार्काचार्य जी, साध्वी ऋतम्भरा जी, स्वामी चिदानंद सरस्वती आदि अनेक प्रमुख धार्मिक संत का सान्निध्य प्राप्त होगा. साथ ही देव सांस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पांड्या का भी सान्निध्य रहेगा.  २६ सितम्बर सायं ४ बजे से उद्घाटन कार्यक्रम रहेगा. 

सांस्कृतिक कार्यक्रम 

कत्थक विविधा 


इस ५ दिवसीय मेले में प्रतिदिन अनेक मनोरंजक कार्यक्रम भी होंगे. २७ सितम्बर सायं ७ बजे मातुश्री अहिल्या बाई होल्कर नाटक का मंचन होगा. २८ तारिख कत्थक विविधा का आयोजन रहेगा जबकि २९ की शाम धरती राजस्थान री में राजस्थान की प्रतिभाएं अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी. अनेक प्रतिष्ठित एवं उदीयमान कलाकार अलग अलग सत्रों में अपनी संगीत प्रतिभा का परिचय देंगे. इस प्रकार के अनेक स्वस्थ्य, सुरुचिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रतिदिन रात्रि में आयोजन होगा.  

आगामी हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला 

देश के विभिन्न प्रांतों में हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले का आयोजन होता रहता है जिससे देश के सभी राज्यों के आध्यात्मिक/धार्मिक/सामाजिक/सेवाभावी संस्थाएं अपने सेवाकार्यों को प्रदर्शित कर सकें. यह वास्तव में एक अखिल भारतीय उपक्रम है. निकट भविष्य में होनेवाले हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेले का स्थान एवं समय निम्नरूप है. 

७ से १४ नवम्बर २०२४- हैदराबाद, तेलंगाना  

२८ नवम्बर से १ दिसंबर २०२४ - इंदौर, मध्यप्रदेश  

१९ से २२ दिसंबर २०२४- पुणे 

९ से १२ जनवरी २०२५- मुंबई 

२३ से २६ जनवरी २०२५- अहमदाबाद 

HSS Fairs Shortly 

7th to 10th November 2024 at Hyderabad, Telangana
28th Nov. to 1st December 2024 at Indore, MP
19 to 22 December 2024 at Pune, Maharashtra 
9 to 12 January 2025 at Mumbai, Maharashtra 
23 to 26 January 2025 at Ahmadabad, Gujrat 
 
Thanks, 

Jyoti Kothari 

 (Jyoti Kothari, Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is an adviser, to Vardhaman Infotech, a leading IT company in Jaipur. He is also ISO 9000 professional)


allvoices

1 comment:

Anonymous said...

Very good