Search

Loading
Showing posts with label वीणा कैसेट्स. Show all posts
Showing posts with label वीणा कैसेट्स. Show all posts

Sunday, April 9, 2017

कार्यक्रम: श्रीपूज्यजी विजयेन्द्र सूरीश्वर जी जन्मशताब्दी महोत्सव मालपुरा

कार्यक्रम श्रीपूज्यजी १००८ श्री जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज जन्मशताब्दी महोत्सव
मालपुरा दादाबाड़ी, ६ व ७ मई, २०१७
सान्निध्य : श्रीपूज्य जी श्री जिन चंद्र सूरी जी महाराज

विजयेन्द्र सूरीश्वर राजे, छड़ीदार सेवक संग साजे,
जो यह गुरु इकतीसा गावे, सुन्दर लक्ष्मी लीला पावे।

 श्रीपूज्यजी १००८ श्री जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज
श्रीपूज्य जी श्री जिन विजयेंद्र सूरीश्वर जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पूज्य श्री की दीक्षा स्थली मालपुरा दादाबाड़ी में उनके दीक्षा दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन हो रहा है. शनिवार, ६ मई को दादाबाड़ी प्रांगण में भव्य रात्री जागरण एवं रविवार, ७ मई को दादागुरुदेव की पूजा कार्यक्रम के मुख्या आकर्षण होंगे. इसके अतिरिक्त तीर्थ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ६ मई को अपरान्ह वेला में परमात्मा का वरघोड़ा एवं ७ मई की सुबह श्रीपुज्य जी श्री जिन चंद्र सूरी जी का प्रवचन भी होगा.

 जंगम युगप्रधान वृहद् भट्टारक, खरतर गच्छाधिपति, सिद्धांत महोदधि आदि अनेक  बिरुद से अलंकृत  श्रीपूज्यजी १००८ श्री जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज श्रीपूज्यों की परंपरा के महान संत थे. वे बीकानेर बड़ी गद्दी के श्रीपूज्य एवं राजमान्य थे. बड़ी संख्या में यतिगण उन भक्तवत्सल के आज्ञा में विचरण करते थे. उनके आशीर्वाद से उनके छड़ीदार "गोपाल" ने गुरु इकतीसा की रचना की जिसका आज भी भक्तगण निरंतर पाठ करते हैं.

मानव सेवा प्रभु सेवा का अभिन्न अंग है एवं सभी धर्माचार्यों ने इसका महत्त्व बताया है. इस भव्य कार्यक्रम के साथ मानव सेवा का एक सुनहरा अध्याय भी जुड़ने जा रहा है, अनेकों विकलांग व्यक्तियों को पेअर लगाने की व्यवस्था की गई है. "जयपुर पैर" - श्री भगवन महावीर विकलांग सहायता समिति के तत्वावधान में लगाया जायेगा एवं संस्था के सचिव पद्मभूषण श्री डी आर मेहता स्वयं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

राजस्थान की सुप्रसिद्ध म्युज़िक कम्पनी "वीणा कैसेट्स" द्वारा भक्ति संगीत के कार्यक्रम का मंचन किया जायेगा जिसमे प्रसिद्द गायक कलाकार सतीश देहरा, मुंबई (रामायण ख्यात), श्रीमती मुकुल सोनी, रीवा, एवं सुश्री श्वेता जायसवाल, वाराणसी आदि कलाकार प्रस्तुति देंगे. दादागुरुदेव की पूजा पढ़ाएंगे अजीमगंज- कोलकाता के गायक गैन श्री अंकित चुरोडिया, श्री किशोर सेठिया एवं श्री मोहित बोथरा. इनके साथ होंगे जयपुर के श्री पारस महमवाल।

समाज में प्रभावी कार्य करने वाले लोगों से हमें प्रेरणा मिलती है और है भी अच्छे कार्य करने के लिए उत्साहित होते हैं. समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित करना एक अच्छी प्रक्रिया होती है. इसी कड़ी में समाजके विभिन्न वर्गों के विशिष्ट व्यक्तियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जायेगा.

इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय एवं राज्यस्तरीय मंत्रीगण, संसद, विधायक एवं अन्य गणमान्य लोग भी पधार रहे हैं जिनकी उपस्थिति इस कार्यक्रम की गरिमा में अभिवृद्धि करेगी.

आप सभी सादर आमंत्रित हैं.

निवेदक
श्री जैन यति गुरुकुल संस्थान
नाल, बीकानेर



Thanks,
Jyoti Kothari (Jyoti Kothari, Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is adviser, Vardhaman Infotech, a leading IT company in Jaipur. He is also ISO 9000 professional)

allvoices