भारत को चाहिए चौकीदार। ऐसे सशक्त पहरेदार जो देश में पनपनेवाली हर बुराई पर पैनी नज़र रख सके और लोगों को आगाह कर सकें। हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत को एक सशक्त एवं उन्नत देश बनाने का संकल्प लिया है और उस दिशा में निरंतर कदम बढ़ा रहे हैं. परन्तु वे अकेले क्या कर सकते हैं? देश में हर जगह गन्दगी, गरीबी और भ्रष्टाचार व्याप्त है जो की देश की तरक्की में वाधक बना हुआ है.
मोदीजी कहते हैं की यदि हर भारतवासी एक कदम चलेगा तो देश १२५ करोड़ कदम आगे बढ़ जायेगा। उनके इस आह्वान पर हमने भी साथ चलने का निश्चय किया है और इसी उद्देश्य से यह लिख रहा हूँ. हमें कई बार ऐसा लगता है की हम अकेले क्या कर सकते हैं> मैं एक सरल उपाय बताता हूँ.
अभी दो दिन पहले गांधी जयंती के अवसर पर माननीय प्रधान मंत्री जी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की और पांच वर्ष में लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही. अब आप जहाँ कहीं गन्दगी देखें बस उसका एक फोटो खिंच लें. उसे संवंधित अधिकारी तक पहुचाये और सफाई का आग्रह करें। यदि आप स्वयं उसे साफ़ कर सकें तब तो बहुत अच्छी बात होगी पर काम क्से काम अधिकारी तक बात पंहुचा तो सकते ही हैं. यदि इतना करना भी मुश्किल हो तो कम से कम फेसबुक में एक पोस्ट तो कर ही सकते हैं.
इस काम के लिए मैने फेसबुक में एक ग्रुप बनाया है चौकीदार। आज इस ग्रुप को बनाते के साथ ही करीब सौ लोगों ने इसे ज्वाइन किया है. आप भी इसे ज्वाइन करें और जहाँ गन्दगी दिखे इसमें उसकी फोटो पोस्ट कर दें. साथ में जगह का पता देना न भूलें। यदि संभव हो तो वहां दूसरे दिन दुबारा जा कर देखें की गन्दगी साफ़ हुई या नहीं। यदि नहीं हुई हो तो मैसेज के साथ इसे दोबारा पोस्ट कर दें. इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और संवंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों पर दवाव बढ़ेगा। हो सकता है किसी भले आदमी के मन में आ जाए और वो ही इसे साफ़ कर दें.
इतना तो आप जरूर कर सकते हैं. मैं प्रयास करूँगा की इस ग्रुप का लिंक PMO India से भी हो जाये जिससे आपकी बात सीधे मोदीजी तक भी पहुँच सके. आज के दिन में मोबाइल व इंटरनेट के कारण यह एक बहुत ही आसान काम है पर इसका असर बहुत दूरगामी होनेवाला है. क्या हम नहीं चाहते की हमारा देश स्वच्छ और साफ़ सुथरा रहे? तो देर कैसी? काम शुरू कर दें.. प्रभु आपका मंगल करेगा!!
बनिए भारत के चौकीदार
India needs watchmen
Jyoti Kothari (Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is adviser, Vardhaman Infotech, a leading IT company in Jaipur. He is also ISO 9000 professional)