🌹🌹 ऑनलाइन पर्युषण पर्व आराधना 🌹🌹
15 से 22 अगस्त, 2020
वांचन: प्रातः 9.00 से 10.30 You Tube पर
जैन धर्म का महानतम पर्व पर्युषण 15 अगस्त शनिवार से प्रारंभ हो कर 22 अगस्त शनिवार की संवत्सरी के साथ पूर्ण होगा।
जैन समाज प्रतिवर्ष उत्साह के साथ यह पर्व मनाता रहा है। मंदिरों, उपश्रयों में एकत्रित होना, जिनपुजा करना, गुरु महाराज से व्याख्यान सुनना, प्रतिक्रमण करना आदि सभी कार्य सुसम्पन्न होते हैं।
परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण अधिकांश स्थानों पर ऐसा करना संभव नही हो पायेगा। कोरोना की परिस्थिति को देखते हुए इस वर्ष ऑनलाइन पर्युषण करने का निर्णय लिया है। समय प्रातः 9 से 10.30 तक का रखा गया है। पर्युषण का समय होने से वर्तमान एक कि जगह डेढ़ घंटे रखना उचित रहेगा। शाम को प्रतिक्रमण, भक्ति आदि रहता है, अतः शाम का स्वाध्याय पर्युषण काल मे स्थगित रहेगा।
ऑनलाइन सुबह शाम (राई, देवसी, पक्खी, संवच्छरी) प्रतिक्रमण की आठों दिन व्यवस्था रहेगी। जिनेन्द्र भक्ति के रूप में जन्म वांचन के दिन अर्थ सहित स्नात्र पूजा रखी जा सकती है।
************************************************************************************************************************
आप सबको विदित ही है कि पिछले 4 महीने से प्रतिदिन रात्रिकालीन स्वाध्याय का क्रम चल रहा है, जिसमे उत्साही स्वाध्यायी गण नियमित भाग ले कर अपने ज्ञान में वृद्धि कर रहे हैं। पर्युषण के पहले तक यह क्रम उसी प्रकार नियमित रूप से चलता रहेगा और पर्युषण पर्व पर अलग शिड्यूल रहेगा।
कृपया इस मैसेज को अपने परिवार जनों, मित्रों, संवंधियों, व परिचित जैनों को फारवर्ड कर धर्म प्रभावना का लाभ लें।
जुड़ने के लिए
https://www.youtube.com/channel/UCh1cAij3A_fLGUx8sBnubnQ/live
अब तक के स्वाध्याय का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और धर्म एवं अध्यात्म चैनल को सब्सक्राइब करें।
https://www.youtube.com/channel/UCh1cAij3A_fLGUx8sBnubnQ/
🙏🙏
#Paryshana #Jainism #Jain #Pratikraman #Samvatsari #Kshamapana #पर्युषण #प्रतिक्रमण #जैनधर्म #जैन
Jyoti Kothari
(Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is an adviser, Vardhaman Infotech, a leading IT company in Jaipur. He is also ISO 9000 professional)