Search

Loading

Friday, July 31, 2020

जल में अपकायिक जीव सिद्ध करने के वैज्ञानिक प्रयास


जैन दर्शन में अपकाय का स्वरुप 


जैन धर्म दर्शन के अनुसार  जल स्वयं जीवों का पिण्ड है.  जल की गणना पांच स्थावर कायिक जीवों में से एक अपकाय के रूप में होती है. यह अपकायिक जीव सुक्ष एवं चर्मचक्षु से अदृश्य होते हैं. जब यह समूह होते हैं केवल तभी यह दृष्टिगोचर होते हैं. अन्यथा अतीन्द्रिय ज्ञानियों के वचन से ही इसे मानना पड़ता है. अपकाय की ७ लाख योनियां होती है और यह संसथान, स्पर्श, रास, गंध और वर्ण की भिन्नता लिए हुए होती है. 

नदी, बाबड़ी, तालाब, कुआ, समुद्र आदि का जल; बर्फ, हिम, ओले आदि जमा हुआ जल; बादल आदि वाष्प रूप में परिणत जल; ये सभी अपकाय के रूप हैं. जल सचित्त और अचित्त दो प्रकार का है. जिस जल में अपकाय के जीव होते हैं उसे सचित्त और जीवरहित जल को अचित्त कहा गया है.   

जल में अपकायिक जीव सिद्ध करने के वैज्ञानिक प्रयास

सर्वज्ञ कथित जैन शास्त्रों में जल को जीव माना है परन्तु वर्तमान विज्ञान इसे जीव नहीं मानता। भगवन महावीर ने वनष्पति में भी जीव बताया था, उसे भी पहले वैज्ञानिकों ने नहीं माना था. आचार्य  जगदीश चंद्र बसु ने इसे सिद्ध किया और अब सभी वनष्पति अर्थात पेड़ पौधों में जीव मानते हैं. अब जैन समाज के कुछ लोग जिनकी विज्ञानं में रूचि है उनने   जीव को वैज्ञानिक रूप से सिद्ध करने का काम प्रारम्भ किया है.  इस  काम के लिए स्वाध्यायियों  का एक व्हाटसऐप ग्रुप बनाकर चर्चा प्रारम्भ की गई है. 

शोध को गति देने के लिए मैंने निम्नलिखित कुछ सुझाव दिए हैं. 

जल में अपकायिक जीव सिद्ध करने हेतु कुछ दिशा निर्देश 


1. आधुनिक जीव विज्ञान के अनुसार हर जैविक पदार्थ में किसी न किसी रूप में कार्बन का होना आवश्यक है। जल में कार्बन नही, फिर कार्बनिक योग DNA या RNA का तो सवाल ही कहाँ?

2. संभवतः जल और ऑक्सीजन ही ऐसे दो पदार्थ हैं जिसमे कार्बन नही है परंतु ये जैविक प्रक्रिया से भी उत्पन्न होते हैं।

3. जैन दर्शन के अनुसार सांसारिक जीव के 6 पर्याप्तियां होती है, जिनमे से प्रथम आहार, दूसरा शरीर, तीसरी इन्द्रिय  और चौथा श्वासोस्वास  ये चार पर्याप्तियां एकेन्द्रिय जीवों में भी होती है।

4. आहार से ही शरीर का निर्माण होता है। जल अपकायिक एकेन्द्रिय जीव है। उसका आहार क्या है? यह शोध का विषय होना चाहिए।

5. अपकायिक जीवों का आहार H2O है या OH-,  H+, अथवा O2? या कुछ और हो सकता है?

6. अपकायिक जीवों में श्वसन (श्वासोस्वास) कैसे होता है? क्या उसमे ऑक्सिजन ग्रहण होता है? या फिर अवात श्वसन की प्रक्रिया होती है? 

7. जीव अपने कर्मानुसार एक गति/योनि से दूसरी जगह कार्मण एवं तैजस शरीर (सूक्ष्म) ले कर जाता है। वहां आहार को तैजस शरीर के माध्यम से पचा कर स्थूल औदारिक या वैक्रिय शरीर का निर्माण करता है। अपकायिक जीव औदारिक शरीर वाले होते हैं।

8. गृहीत आहार को औदारिक शरीर मे बदलने में कुछ तो भौतिक/रासायनिक (Physical/ Chemical) परिवर्तन होता ही होगा। इसमे किसी न किसी रूप में ऊर्जा (Energy) का आदान प्रदान (Endothermic/Exothermic) होता होगा।

यदि हम आहार को शरीर मे बदलने की प्रक्रिया को Track कर सकें तो जल को जीव सिद्ध किया जा सकता है।

जैन दर्शन के सामान्य ज्ञान के अनुसार ये विद्वतजनों के समक्ष मेरा सुझाव है।

Important things to take notice of while researching on Water

It is clearly depicted in Jain canons that Chetna/Upyoga is the unique property of Jeeva; mundane or free. Consciousness or feeling, perhaps, is the nearest words. 

Now, the technology is able to create Artificial Intelligence. (Intelligence, therefore, is not equivalent to Chetna.) However, it could not create feeling through AI. Sometimes, AI equipment pretends to have a feeling, eg Alexa. We know this is not real. 

In general, biologists consider growth and reproduction as symbols of the living being. However, this can be misleading while studying Jeeva in Jainism. Matter can show growth by creating bonds with other Pudgal Paramanu or Skandh. In some cases, it can show some symptoms of reproduction, too. So, we have to concentrate and focus on Chetna while studying Jeeva.

To the best of my knowledge, scientists map and measure consciousness through electrical or chemical signals generated by the brain or nervous system. I don't know exactly which types of signals are generated by lower-level creatures. However, I can guess, they also generate some kind of electrical or chemical ones.

Dr. J C Bose and scientists in his lineage would able to measure the joy and pains of plants probably using crescograph. We need similar kinds of equipment but more powerful, which can detect such signals (very weak) from Apkaya or other Sthavarkayas.

Our research/thought process may move in this direction.

NB: This is just an opinion. The scholars here, may at there will, consider, rectify and amend.

Thanks, 
Jyoti Kothari (Jyoti Kothari, Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is adviser, Vardhaman Infotech, a leading IT company in Jaipur. He is also ISO 9000 professional)

allvoices

Thursday, July 9, 2020

कोरोना काल में ऑनलाइन स्वाध्याय से समय का सदुपयोग

कोरोना काल में स्वाध्याय से समय का सदुपयोग

यह वर्ष २०२० कोरोना महामारी के प्रकोप का समय है. मार्च से ले कर मई तक लोगों को लॉक डाउन घरों में ही रहना पड़ा. ऐसे कोरोना काल में स्वाध्याय से समय का सदुपयोग हो सका. इस समय श्री यशवंत जी गोलेच्छा मेरे पास आये और कहा की आप ऑनलाइन स्वाध्याय करें, मैं लोगों को इसमें जोड़ूंगा। यह विचार मुझे भी ठीक लगा और मैंने हाँ भर दी. हमने ऑनलाइन प्लेटफार्म ढूंढा और ज़ूम पर काम करने का तय किया। संजोग से यशवंत जी ने कुछ दिनों तक संपर्क नहीं किया, पर मेरी धर्मपत्नी इस विषय को लेकर काफी उत्साहित थी. उनने लोगों को फोन कर जोड़ना शुरू किया और १० अप्रैल से स्वाध्याय ऑनलाइन कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया. ये एक अच्छा विचार था और लोग इसमें जुड़ने लगे. संख्या बढ़ती गई.

भारत के विभिन्न शहरों से ही नहीं दुनिया के अन्य भागों जैसे जापान, नाइजेरिया, अमरीका, दुबई, कुवैत, थाईलैंड, क़तर, अदि देशों से भी लोग इस स्वाध्याय में जुड़ गए. स्वाध्याय से जुड़नेवालों का सिलसिला चलता और बढ़ता रहा.

स्वाध्याय की प्रक्रिया, समय और विषय

"स्वाध्याय" नाम व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाया गया जिसके माध्यम से सभी दूसरे से और मेरे से संपर्क में रहते थे. लोग कभी ग्रुप में कभी लाइव स्वाध्याय प्रश्न पूछते थे, सुझाव भी देते थे. स्वाध्यायियों की रूचि, और आत्मोन्नति के लक्ष्य के अनुसार विषय तय किये जाते रहे.

प्रतिदिन रात्रि में ८ बजे से ८.४० तक यह स्वाध्याय चलता था. ज़ूम में ४० मिनट तक ही यह कार्यक्रम हो सकता था, उससे ज्यादा नहीं. यह सिलसिला चल ही रहा था की १ जून से अनलॉक १ शुरू गया, लोग कामकाज में जाने लगे, स्वाध्यायी श्रोताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ६ जून से ८ समय में थोड़ा फेर बदल कर इसे ८.३० से ९.१० कर दिया गया दिया गया. सभी श्रोता पूर्ववत इस क्रम इस स्वाध्याय क्रम में जुड़े रहे.

चातुर्मास काल में स्वाध्याय


इस क्रम को चलते हुए लगभग तीन महीना हो रहा था, लोगों का स्वाध्याय से जैसे अटूट आत्मीय सम्वन्ध बन गया. इस बीच ४ जुलाई से चातुर्मास प्रारम्भ होनेवाला था. चातुर्मास में जगह जगह पूज्य साधु साध्वी भगवंतों के चातुर्मास होते हैं, और लोग सुबह व्याख्यान सुनने जाते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए ४ जुलाई, चातुर्मासिक चतुर्दशी से स्वाध्याय का समय बदल कर सुबह ९ बजे से कर दिया गया.

लेकिन कुछ ही दिनों में स्वाध्यायियों को लगा की सुबह की जगह रात का समय ही ठीक था, इसलिए फिर से समय बदल कर रात के ८.३० बजे से ही कर दिया गया. तबसे लेकर आज तक यह रात्रि 8.30 से ही चल रहा है.

स्वाध्याय का विषय: देव गुरु धर्म तत्व


चातुर्मास काल में सामान्यतः साधु साध्वी भगवंत एक ही विषय पर प्रवचन देते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए चातुर्मासिक काल में स्वाध्याय का विषय चुना गया. जैन धर्म मर देव गुरु धर्म तत्व का विशेष महत्व है. यहाँ तक कहा जाता है की सच्चे देव गुरु धर्म पर श्रद्धा ही सम्यग्दर्शन है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इसे चातुर्मास कालीन स्वाध्याय के विषय के रूप में चुना गया. देव तत्व दो हैं अरिहंत व सिद्ध; गुरु तत्व तीन हैं आचार्य, उपाध्याय एवं साधु; धर्म तत्व चार हैं सम्यग दर्शन, ज्ञान, चारित्र, व तप; इन तीनों का कुल योग ९ होता है. अतः सम्मिलित रूप से इन्हे नवपद कहा जाता है. नवपद का दूसरा नाम सिद्धचक्र भी है.


नवपद पूजा की रचना व रचयिता


विमल गच्छ के पूर्वाचार्य ज्ञानविमल सूरी ने नवपद पर प्राकृत व अपभ्रंश भाषा में काव्य लिखा था. तपागच्छ के उपाध्याय यशोविजय जी ने श्रीपाल रास में नवपद की ढाल लिखी थी. खरतर गच्छ के अध्यात्म योगी श्रीमद देवचंद जी ने स्वयं इन पर उल्लाला लिख कर और अन्य दोनों महापुरुषों की कृति उसमे सम्मिलित कर नवपद की पूजा की रचना की. यह पूजा आज भी पुरे भारत में अत्यंत उल्लास व भक्तिभाव के साथ गाई जाती है.

इसी नवपद पूजा को स्वाध्याय का विषय बनाया गया एवं इस के अर्थ पर विस्तृत विवेचन प्ररम्भ किया गया. सभी स्वाध्याय रसिक इसे प्रतिदिन सुन रहे हैं.

कैसे हुई ऑनलाइन स्वाध्याय की शुरुआत


इन सभी बातों की यूँ शुरूआत हुई की २२ मार्च से राजस्थान और २४ मार्च भारत में लॉक डाउन किया गया. ६ अप्रैल महावीर जयंती पड़ रही थी. इस समय कोलकाता के नवकार जैन मंच, जो की प्रतिवर्ष बहुत धूमधाम से महावीर जन्म कल्याणक मनाता आया है, के सामने समस्या थी की लॉक डाउन बीच महावीर जन्म कल्याणक कैसे मनाया जाये? नवकार जैन मंच के सूरज नवलखा ने मेरे सामने एक प्रस्ताव रखा. उसने मुझसे पूछा की क्या मैं ६ अप्रैल महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर भगवन महावीर पर कोई एक घंटे का ऑनलाइन व्याख्यान दे सकता हूँ? इस विषय पर एक वार्ता रखने की मैंने स्वीकृति दे दी और फेसबुक पर यह ऑनलाइन वार्ता हो गई. यह एक नई शुरुआत थी. इसी शुरुआत ने ऑनलाइन स्वाध्याय के लिए प्रेरित किया.

स्वाध्याय के वीडियो के लिए इस चैनल को सब्सक्राइब करें:


Thanks, Jyoti Kothari (Jyoti Kothari, Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is adviser, Vardhaman Infotech, a leading IT company in Jaipur. He is also ISO 9000 professional)



allvoices