Search

Loading
Showing posts with label विजयेन्द्र सूरी. Show all posts
Showing posts with label विजयेन्द्र सूरी. Show all posts

Sunday, April 2, 2017

कोलकाता के गायक कलाकार मालपुरा में पूजा पढ़ाएंगे



कोलकाता के गायक कलाकार मालपुरा में दादागुरुदेव की पूजा पढ़ाएंगे

विजयेन्द्र सूरीश्वर राजे, छड़ीदार सेवक संग साजे, 
जो यह गुरु इकतीसा गावे, सुन्दर लक्ष्मी लीला पावे। 

Malpura Dadabadi musical night
मालपुरा दादाबाड़ी में भक्ति संध्या का एक दृश्य 

श्रीपूज्य जी श्री जिन विजयेंद्र सूरीश्वर जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मालपुरा दादाबाड़ी में दो दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन हो रहा है , पूज्य श्री की दीक्षा स्थली मालपुरा में उनके दीक्षा दिवस शनिवार, ६ मई को भव्य रात्री जागरण एवं रविवार, ७ मई को दादागुरुदेव की पूजा होगी. कार्यक्रम की खास बात ये है की अजीमगंज - कोलकाता के गायक कलाकार वहां पर पूजा पढ़ाएंगे.


Sri pujya jin Vijayendra suri of Bikaner
श्रीपूज्य जी श्री जिन विजयेंद्र सूरीश्वर जी महाराज 

पूजा पढाने इतनी दुरी से पधार रहे हैं मुर्शिदाबाद संघ के मंत्री श्री अंकित चुरोडिया, श्री किशोर सेठिया एवं शास्त्रीय संगीत के प्रख्यात गायक श्री मोहित बोथरा. श्री अंकित चुरोडिया एवं श्री किशोर सेठिया इससे पूर्व ७ अगस्त सन २०११ में सत्रह भेदी पूजा भी पढ़ा चुके हैं. इस पूजा का आयोजन सत्रह भेदी पूजा की रचना के ४५० वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया था. ये तीनो गायक कलाकार पहली बार मालपुरा में श्री राम ऋद्धिसार द्वारा रचित प्रसिद्द दादागुरुदेव की पूजा पढ़ायेंगे।

आप सभी सादर आमंत्रित हैं.

ज्योति कोठारी 

#अजीमगंज #कोलकाता #गायक #कलाकार #मालपुरा #दादाबाड़ी #दादागुरुदेव #पूजा #विजयेन्द्र #सूरी #श्री पूज्य 

allvoices