कोलकाता के गायक कलाकार मालपुरा में दादागुरुदेव की पूजा पढ़ाएंगे
विजयेन्द्र सूरीश्वर राजे, छड़ीदार सेवक संग साजे,
जो यह गुरु इकतीसा गावे, सुन्दर लक्ष्मी लीला पावे।
मालपुरा दादाबाड़ी में भक्ति संध्या का एक दृश्य |
पूजा पढाने इतनी दुरी से पधार रहे हैं मुर्शिदाबाद संघ के मंत्री श्री अंकित चुरोडिया, श्री किशोर सेठिया एवं शास्त्रीय संगीत के प्रख्यात गायक श्री मोहित बोथरा. श्री अंकित चुरोडिया एवं श्री किशोर सेठिया इससे पूर्व ७ अगस्त सन २०११ में सत्रह भेदी पूजा भी पढ़ा चुके हैं. इस पूजा का आयोजन सत्रह भेदी पूजा की रचना के ४५० वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया था. ये तीनो गायक कलाकार पहली बार मालपुरा में श्री राम ऋद्धिसार द्वारा रचित प्रसिद्द दादागुरुदेव की पूजा पढ़ायेंगे।
आप सभी सादर आमंत्रित हैं.
ज्योति कोठारी
#अजीमगंज #कोलकाता #गायक #कलाकार #मालपुरा #दादाबाड़ी #दादागुरुदेव #पूजा #विजयेन्द्र #सूरी #श्री पूज्य
आप सभी सादर आमंत्रित हैं.
ज्योति कोठारी
#अजीमगंज #कोलकाता #गायक #कलाकार #मालपुरा #दादाबाड़ी #दादागुरुदेव #पूजा #विजयेन्द्र #सूरी #श्री पूज्य
No comments:
Post a Comment