विजयेन्द्र सूरीश्वर राजे, छड़ीदार सेवक संग साजे,
जो यह गुरु इकतीसा गावे, सुन्दर लक्ष्मी लीला पावे।
श्रीपूज्य श्री जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज |
आपका जन्म सन १९१७ में हुआ था.
श्रीपूज्यजी १००८ श्री जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज जन्मशताब्दी महोत्सव
मालपुरा दादाबाड़ी, ६ व ७ मई, २०१७
सान्निध्य : श्रीपूज्य जी श्री जिन चंद्र सूरी जी महाराज
आप के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पूज्य श्री की दीक्षा स्थली मालपुरा दादाबाड़ी में उनके दीक्षा दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन हो रहा है. शुभ संयोग से यह दिन शाशन स्थापना दिवस भी है. वीर प्रभु ने केवल ज्ञान प्राप्ति के बाद बैशाख शुक्ल एकादशी के दिन चतुर्विध संघ की स्थापना की थी. इस उपलक्ष्य में शनिवार, ६ मई को मालपुरा दादाबाड़ी प्रांगण में सायं ५ बजे भव्य वरघोड़ा निकाला जायेगा. आरती के बाद भव्य रात्री जागरण (भक्ति संध्या) का कार्यक्रम होगा।
राजस्थान की सुप्रसिद्ध म्युज़िक कम्पनी "वीणा कैसेट्स" द्वारा भक्ति संगीत के कार्यक्रम का मंचन किया जायेगा जिसमे प्रसिद्द गायक कलाकार सतीश देहरा, मुंबई (रामायण ख्यात), श्रीमती मुकुल सोनी, रीवा, एवं नवोदित गायिका सुश्री श्वेता जायसवाल, वाराणसी आदि कलाकार प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही सुप्रसिद्ध कलाकार गौरव जैन एवं दीपशिखा जैन की जोड़ी भी अपना गायन प्रस्तुत करेंगे. बीकानेर के युवा कलाकार पिंटू स्वामी अन्यतम आकर्षण होंगे.
इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, भारत सरकार मुख्य अतिथि होंगे। राजस्थान सरकार के गृहमंत्री श्री गुलाब चन्द जी कटारिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ, एवं सामाजिक न्याय व अल्पसंख्यक विभाग में राज्यमंत्री श्री अरुण चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारेंगे. अन्य अनेक संसद, विधायक एवं अन्य गणमान्य लोग भी पधार रहे हैं जिनकी उपस्थिति इस कार्यक्रम की गरिमा में अभिवृद्धि करेगी.
समाज में प्रभावी कार्य करने वाले लोगों से हमें प्रेरणा मिलती है और है भी अच्छे कार्य करने के लिए उत्साहित होते हैं. समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित करना एक अच्छी प्रक्रिया होती है. इसी कड़ी में समाजके विभिन्न वर्गों के विशिष्ट व्यक्तियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जायेगा.
रविवार, ७ मई की सुबह श्रीपूज्य श्री जिन चंद्र सूरी जी महाराज का प्रवचन एवं श्रीपूज्यजी १००८ श्री जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज के जीवन पर आधारित "विजय" पिक्चर दिखाई जायेगी। इसके बाद दादागुरुदेव की पूजा का कार्यक्रम रहेगा। दादागुरुदेव की पूजा पढ़ाएंगे अजीमगंज- कोलकाता के प्रसिद्द पूजा गायक गण श्री अंकित चुरोडिया, श्री किशोर सेठिया एवं श्री मोहित बोथरा. इनके साथ होंगे जयपुर के श्री पारस महमवाल।
सम्पूर्ण कार्यक्रम में श्रीपूज्य जी श्री जिन चंद्र सूरी जी के अतिरिक्त प् पू खरतर गच्छाधिपति मणिप्रभ सूरीश्वर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती प् पू गणिवर्य श्री मणिरत्न सागर जी महाराज एवं प् पू प्रवर्तिनी श्री विचक्षण श्री जी महाराज की सुशिष्या प् पु चन्द्रकला श्री जी महाराज का सान्निध्य भी प्राप्त होगा।
मानव सेवा प्रभु सेवा का अभिन्न अंग है एवं सभी धर्माचार्यों ने इसका महत्त्व बताया है. इस भव्य कार्यक्रम के साथ मानव सेवा का एक सुनहरा अध्याय भी जुड़ने जा रहा है, अनेकों विकलांग व्यक्तियों को पैर लगाने की व्यवस्था की गई है. "जयपुर पैर" - श्री भगवन महावीर विकलांग सहायता समिति के तत्वावधान में लगाया जायेगा एवं संस्था के सचिव पद्मभूषण श्री डी आर मेहता स्वयं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. जयपुर फुट के अतिरिक्त कैलिपर्स, बैशाखी, ट्राई साइकल, व्हील चेयर आदि भी प्रदान किया जाएगा. साथ ही वधिरों के लिए सुनने की मशीन भी दी जायेगी.
इस कार्यक्रम में ओसवाल परिषद्, भगवान् महावीर विकलांग सहायता समिति, मूर्तिपूजक युवा महासंघ, खरतर गच्छ युवा परिषद्, ज्ञान विचक्षण महिला मंडल, जिन कुशल युवा मंडल आदि अनेक संस्थाओं का सहयोग हमें प्राप्त हो रहा है.
६ मई को दोपहर २ बजे जयपुर के विभिन्न भागों से वातानुकूलित बसों की व्यवस्था की गई है. इन बसों का टिकट २१ अप्रैल से शिवजीराम भवन, दादाबाड़ी, जवाहरनगर, श्यामनगर, मालवीयनगर, मानसरोवर आदि स्थानों से प्राप्त होगा.
आप सभी सादर आमंत्रित हैं.
ज्योति कुमार कोठारी प्रकाश चन्द लोढ़ा
संयोजक मुख्य सलाहकार
निवेदक
श्री जैन यति गुरुकुल संस्थान
नाल, बीकानेर
Vardhaman Infotech
eCommerce and Mobile Application development
Jaipur, Rajasthan, India
E-mail: info@vardhamaninfotech.com
Vardhaman Infotech
eCommerce and Mobile Application development
Jaipur, Rajasthan, India
E-mail: info@vardhamaninfotech.com
No comments:
Post a Comment