किसी भी कार्य को करने के तरीके को विधि कहते हैं. जैन धर्मं में अनेक प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान होते हैं. इन धार्मिक अनुष्ठानों को करने के तरीके को ऍम तौर पर विधि विधान कहते हैं. अंजनशलाका, प्रतिष्ठा, दीक्षा, पूजा, महापूजन आदि अनेक प्रकार के अनुष्ठान होते हैं जिनमे काफी विधि विधान होते हैं.
वर्त्तमान प्रचालन के अनुसार इन अनुष्ठानों को संपन्न करने के लिए विधि कारकों को बुलाया जाता है. आम तौर पर ये कार्य किसी साधू या साध्वी भगवंतों की निश्रा में विधि कारक के सहयोग से संपन्न होता है.
विधि कारक जैन धर्म के सिद्धांतों एवं परम्पराओं के अनुसार उपरोक्त सभी कार्य संपन्न करवाते हैं.
जयपुर के प्रख्यात विधि कारक श्री यशवंत गोलेछा ने उपरोक्त जानकारी दी.
श्री यशवंत गोलेछा ने प्रख्यात एवं मुंबई निवासी वयोवृद्ध विधिकारक श्री वंकिम भाई के. शाह के सान्निध्य में लम्बे समय तक रह कर विधि विधान की शिक्षा ग्रहण की.
उन्होंने रावतभाटा, गांधीसागर, कोटा, जयपुर, जोधपुर, रतलाम, मुंबई, भुज, मांडवी, अंजार आदि अनेक स्थानों में प्रतिष्ठा करवाई है. साथ ही विभिन्न स्थानों पर अनेकों
महापूजन, पूजाएँ एवं पर्युषण आदि भी करवाए हैं.
Karma Theory Part 1Karma Theory Part 2Karma Theory Part 3Karma Theory part 4Thanks,Jyoti Kothari Jyoti Kothari is an author and hubber who writes about Gems and Jewelry, India, Economy, Finance, Management, Skills, Job, Employment, Food, Environment, Jainism and on many other topics.
He is proprietor,
Vardhaman Gems, Jaipur, representing centuries old tradition of Excellence in Gems and Jewelry.