Search

Loading

Tuesday, August 11, 2020

ऑनलाइन पर्युषण पर्व आराधना

🌹🌹 ऑनलाइन पर्युषण पर्व आराधना 🌹🌹

15 से 22 अगस्त, 2020

वांचन: प्रातः 9.00 से 10.30 You Tube पर


जैन धर्म का महानतम पर्व पर्युषण 15 अगस्त शनिवार से प्रारंभ हो कर 22 अगस्त शनिवार की संवत्सरी के साथ पूर्ण होगा।

जैन समाज प्रतिवर्ष उत्साह के साथ यह पर्व मनाता रहा है। मंदिरों, उपश्रयों में एकत्रित होना, जिनपुजा करना, गुरु महाराज से व्याख्यान सुनना, प्रतिक्रमण करना आदि सभी कार्य सुसम्पन्न होते हैं।

परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण अधिकांश स्थानों पर ऐसा करना संभव नही हो पायेगा। कोरोना की परिस्थिति को देखते हुए इस वर्ष ऑनलाइन पर्युषण करने का निर्णय लिया है। समय प्रातः 9 से 10.30 तक का रखा गया है। पर्युषण का समय होने से वर्तमान एक कि जगह डेढ़ घंटे रखना उचित रहेगा। शाम को प्रतिक्रमण, भक्ति आदि रहता है, अतः शाम का स्वाध्याय पर्युषण काल मे स्थगित रहेगा।

ऑनलाइन सुबह शाम (राई, देवसी, पक्खी, संवच्छरी) प्रतिक्रमण की आठों दिन व्यवस्था रहेगी। जिनेन्द्र भक्ति के रूप में जन्म वांचन के दिन अर्थ सहित स्नात्र पूजा रखी जा सकती है।


************************************************************************************************************************


आप सबको विदित ही है कि पिछले 4 महीने से प्रतिदिन रात्रिकालीन स्वाध्याय का क्रम चल रहा है, जिसमे उत्साही स्वाध्यायी गण नियमित भाग ले कर अपने ज्ञान में वृद्धि कर रहे हैं। पर्युषण के पहले तक यह क्रम उसी प्रकार नियमित रूप से चलता रहेगा और पर्युषण पर्व पर अलग शिड्यूल रहेगा।



कृपया इस मैसेज को अपने परिवार जनों, मित्रों, संवंधियों, व परिचित जैनों को फारवर्ड कर धर्म प्रभावना का लाभ लें।

जुड़ने के लिए

https://www.youtube.com/channel/UCh1cAij3A_fLGUx8sBnubnQ/live

अब तक के स्वाध्याय का वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और धर्म एवं अध्यात्म चैनल को सब्सक्राइब करें।

https://www.youtube.com/channel/UCh1cAij3A_fLGUx8sBnubnQ/

🙏🙏

#Paryshana #Jainism #Jain #Pratikraman #Samvatsari #Kshamapana #पर्युषण #प्रतिक्रमण #जैनधर्म #जैन



Thanks, 

Jyoti Kothari 

 (Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is an adviser, Vardhaman Infotech, a leading IT company in Jaipur. He is also ISO 9000 professional)


allvoices

Friday, August 7, 2020

Dark matter and dark energy in ancient Indian Jain scriptures



Dark matter and dark energy


Dark energy and dark matters are centers of attraction for the modern physicists as these contain about 96 percent of the total mass and energy in the universe. Here is a short note about what ancient Indian scriptures especially Jain canons have to say about these. Visible energy is only four percent of the total energy (mass) in the universe. 

The humankind is not yet able to experience dark matter or energy. Hence, these are called dark. It has nothing to do with darkness that our vision can experience or feel. Physicists conceive the idea of the existence of dark matter and energy through mathematical calculations while studying the present model of the universe. Obviously, the study is based on the rules of general relativity and quantum physics, widely accepted scientific models to date. 



Dark matter and energy in ancient Indian Jain scriptures

Ancient Indian scriptures especially the Jain canons have a lot of material that can be studied to understand this dark matter and energy. The universe (Loka) consists of six substances according to Jain scriptures. Everyone studying Jain metaphysics is well aware of these six substances e.g.  Dharmastikaya, Adharmastikaya, Akashastikaya, Jeevastikaaya, Pudgalistikaya, and Kala. Pudgalastikaya or simply Pudgala refers to matter and energy in modern terminology. Hence, our subject of interest is to study Pudgala in Jain scriptures to know what these say about dark matter and energy. 

Jain scriptures classify Pudgala in various ways. One such classification is about numbers of Paramanu (Smallest particle or God particle in the modern sense) and their bonds with other Paramanu. When a single Paramanu makes a bond with another Paramanu is called Dwayanuk Skandha. This is the smallest Skandha. Paramanu continues to make bonds to create larger Skandhas. Once these Skandhas reach a certain stage of accumulating Paramanus in infinite numbers is then called Vargana. There are 26 types of Vargana according to Jain scriptures. 

I, here, argue that some of these Varganas are within the range of visible matter and energy; and some are dark matter and energy beyond the visible limit.

Image: Loka Purush, The Universe in Jainism

Attribution: Anishshah19 / Public domain

Classification of Vargana in Jain scripts 


26 types of Varganas are classified with various types. Here is one that we take to study for matter and energy. There are eight types of Varganas that can be consumed by the Jeeva and Jeeva can't consume the rest eighteen. The eight Varganas that a Jeeva can use or consume are as follows:

Audarika
Vaikriya
Aharaka
Taijasa
Karmana 
Mana
Vachana (Bhasha)
Shwashoshwasa

The first five of these are responsible for creating various types of bodies for the Jeeva and last three for the mind, speech, and respiration respectively. 


Five Varganas as building blocks for bodies


The Jeeva, in different Gati, Yoni, and stage creates different types of bodies i.e. Audarika, Vaikriya, and Aharaka.  In a nutshell, the Humans (Manushya) and non-human creatures (Tiryancha) have Audarika Shareera and the heavenly creatures i.e Deva and Naraka have Vaikriya Shareera.  Ascetics at a special stage (Chaturdasa Purvadhara) may have Aharaka Shareera. All of the abovementioned creatures have two bodies embedded permanently with them, Taijasa and Karmana. The Jeeva accepts  Audarika, Vaikriya, or Aharaka Varganas according to their Gati or Yoni with the help of Karmana Vargana as building blocks for their bodies.

This is worth noting that Audarika, Vaikriya, Aharaka, Taijasa, and Karmana Varganas or bodies are gradually subtler in form. 

Audarika Vargana as a visible matter and energy


Audarika, among the five mentioned above, is the visible Vargana as they are gross (Sthula). Not only the Shareera but all the visible materials are consisting of Audarika Vargana. Hence, we can derive that all matter and energy visible are Audarika. All other four Vargana, therefore, fall in the category of dark matter and energy, if we simplify, according to Jain scriptures.

The vibration of Jeeva with Karamana Vargana


We have to take on account a very special feature of Jain scriptures about the vibration of Jeeva with Karamana Vargana. This is a unique perception of Jain philosophy. The mundane Jeeva vibrates/oscillates to acquire Karmika bondages. The oscillations of the Jeeva are instigated by the Kashaya or Rga/Dwesha which are again due to Karmana vargana. Lower the Jeeva in spiritual evolution higher is the intensity of the vibration. There is an infinite number of Jeeva belonging to the  Nigoda category, the lowest in the evolution rank according to ancient Jain scriptures.

The oscillations/vibrations of all the Jeeva including the Nigoda may create an enormous amount of energy. Can we call it the Dark energy? 

The cosmic dance of Pudgala propagating dark energy


All the Pudgala whether it is Varganas, Skandhas, or Paramanus are dynamic in nature. Sometimes these Pudgala rest in their occupies space-time. Many times these are in motion and travel from one part of the universe (Loka) to another part. These move either at fast or at a slow pace. This creates a cosmic dance of matter and energy all over the universe. 

While Audarika Vargana (Visible particles) take part in these motions create visible energy. On the other hand, invisible Vargana (Particles) taking part in these motions create dark energy.

Disclaimer


This is simply a short note about comparing the dark energy and dark matter in modern physics with the ancient Indian Jain scriptures. I have deliberately kept it simple not using references from the Jain canons. This is just a thought that may trigger a further thought process and research on the topic.  Further, this is a humble attempt to attract the attention of modern physicists and Jain scholars.

I am neither a physicist nor a Jain scholar but a primary student of Jainism. The short note may need many corrections and elaborations. I am open to constructive criticisms from scholars. There is a belief that the scholars will come out to discuss the matter. 



Thanks, 
Jyoti Kothari (Jyoti Kothari, Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is an adviser, Vardhaman Infotech, a leading IT company in Jaipur. He is also ISO 9000 professional)

#Darkmatter and darkenergy in ancient #Indian #Jain #scriptures

allvoices

Friday, July 31, 2020

जल में अपकायिक जीव सिद्ध करने के वैज्ञानिक प्रयास


जैन दर्शन में अपकाय का स्वरुप 


जैन धर्म दर्शन के अनुसार  जल स्वयं जीवों का पिण्ड है.  जल की गणना पांच स्थावर कायिक जीवों में से एक अपकाय के रूप में होती है. यह अपकायिक जीव सुक्ष एवं चर्मचक्षु से अदृश्य होते हैं. जब यह समूह होते हैं केवल तभी यह दृष्टिगोचर होते हैं. अन्यथा अतीन्द्रिय ज्ञानियों के वचन से ही इसे मानना पड़ता है. अपकाय की ७ लाख योनियां होती है और यह संसथान, स्पर्श, रास, गंध और वर्ण की भिन्नता लिए हुए होती है. 

नदी, बाबड़ी, तालाब, कुआ, समुद्र आदि का जल; बर्फ, हिम, ओले आदि जमा हुआ जल; बादल आदि वाष्प रूप में परिणत जल; ये सभी अपकाय के रूप हैं. जल सचित्त और अचित्त दो प्रकार का है. जिस जल में अपकाय के जीव होते हैं उसे सचित्त और जीवरहित जल को अचित्त कहा गया है.   

जल में अपकायिक जीव सिद्ध करने के वैज्ञानिक प्रयास

सर्वज्ञ कथित जैन शास्त्रों में जल को जीव माना है परन्तु वर्तमान विज्ञान इसे जीव नहीं मानता। भगवन महावीर ने वनष्पति में भी जीव बताया था, उसे भी पहले वैज्ञानिकों ने नहीं माना था. आचार्य  जगदीश चंद्र बसु ने इसे सिद्ध किया और अब सभी वनष्पति अर्थात पेड़ पौधों में जीव मानते हैं. अब जैन समाज के कुछ लोग जिनकी विज्ञानं में रूचि है उनने   जीव को वैज्ञानिक रूप से सिद्ध करने का काम प्रारम्भ किया है.  इस  काम के लिए स्वाध्यायियों  का एक व्हाटसऐप ग्रुप बनाकर चर्चा प्रारम्भ की गई है. 

शोध को गति देने के लिए मैंने निम्नलिखित कुछ सुझाव दिए हैं. 

जल में अपकायिक जीव सिद्ध करने हेतु कुछ दिशा निर्देश 


1. आधुनिक जीव विज्ञान के अनुसार हर जैविक पदार्थ में किसी न किसी रूप में कार्बन का होना आवश्यक है। जल में कार्बन नही, फिर कार्बनिक योग DNA या RNA का तो सवाल ही कहाँ?

2. संभवतः जल और ऑक्सीजन ही ऐसे दो पदार्थ हैं जिसमे कार्बन नही है परंतु ये जैविक प्रक्रिया से भी उत्पन्न होते हैं।

3. जैन दर्शन के अनुसार सांसारिक जीव के 6 पर्याप्तियां होती है, जिनमे से प्रथम आहार, दूसरा शरीर, तीसरी इन्द्रिय  और चौथा श्वासोस्वास  ये चार पर्याप्तियां एकेन्द्रिय जीवों में भी होती है।

4. आहार से ही शरीर का निर्माण होता है। जल अपकायिक एकेन्द्रिय जीव है। उसका आहार क्या है? यह शोध का विषय होना चाहिए।

5. अपकायिक जीवों का आहार H2O है या OH-,  H+, अथवा O2? या कुछ और हो सकता है?

6. अपकायिक जीवों में श्वसन (श्वासोस्वास) कैसे होता है? क्या उसमे ऑक्सिजन ग्रहण होता है? या फिर अवात श्वसन की प्रक्रिया होती है? 

7. जीव अपने कर्मानुसार एक गति/योनि से दूसरी जगह कार्मण एवं तैजस शरीर (सूक्ष्म) ले कर जाता है। वहां आहार को तैजस शरीर के माध्यम से पचा कर स्थूल औदारिक या वैक्रिय शरीर का निर्माण करता है। अपकायिक जीव औदारिक शरीर वाले होते हैं।

8. गृहीत आहार को औदारिक शरीर मे बदलने में कुछ तो भौतिक/रासायनिक (Physical/ Chemical) परिवर्तन होता ही होगा। इसमे किसी न किसी रूप में ऊर्जा (Energy) का आदान प्रदान (Endothermic/Exothermic) होता होगा।

यदि हम आहार को शरीर मे बदलने की प्रक्रिया को Track कर सकें तो जल को जीव सिद्ध किया जा सकता है।

जैन दर्शन के सामान्य ज्ञान के अनुसार ये विद्वतजनों के समक्ष मेरा सुझाव है।

Important things to take notice of while researching on Water

It is clearly depicted in Jain canons that Chetna/Upyoga is the unique property of Jeeva; mundane or free. Consciousness or feeling, perhaps, is the nearest words. 

Now, the technology is able to create Artificial Intelligence. (Intelligence, therefore, is not equivalent to Chetna.) However, it could not create feeling through AI. Sometimes, AI equipment pretends to have a feeling, eg Alexa. We know this is not real. 

In general, biologists consider growth and reproduction as symbols of the living being. However, this can be misleading while studying Jeeva in Jainism. Matter can show growth by creating bonds with other Pudgal Paramanu or Skandh. In some cases, it can show some symptoms of reproduction, too. So, we have to concentrate and focus on Chetna while studying Jeeva.

To the best of my knowledge, scientists map and measure consciousness through electrical or chemical signals generated by the brain or nervous system. I don't know exactly which types of signals are generated by lower-level creatures. However, I can guess, they also generate some kind of electrical or chemical ones.

Dr. J C Bose and scientists in his lineage would able to measure the joy and pains of plants probably using crescograph. We need similar kinds of equipment but more powerful, which can detect such signals (very weak) from Apkaya or other Sthavarkayas.

Our research/thought process may move in this direction.

NB: This is just an opinion. The scholars here, may at there will, consider, rectify and amend.

Thanks, 
Jyoti Kothari (Jyoti Kothari, Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is adviser, Vardhaman Infotech, a leading IT company in Jaipur. He is also ISO 9000 professional)

allvoices

Thursday, July 9, 2020

कोरोना काल में ऑनलाइन स्वाध्याय से समय का सदुपयोग

कोरोना काल में स्वाध्याय से समय का सदुपयोग

यह वर्ष २०२० कोरोना महामारी के प्रकोप का समय है. मार्च से ले कर मई तक लोगों को लॉक डाउन घरों में ही रहना पड़ा. ऐसे कोरोना काल में स्वाध्याय से समय का सदुपयोग हो सका. इस समय श्री यशवंत जी गोलेच्छा मेरे पास आये और कहा की आप ऑनलाइन स्वाध्याय करें, मैं लोगों को इसमें जोड़ूंगा। यह विचार मुझे भी ठीक लगा और मैंने हाँ भर दी. हमने ऑनलाइन प्लेटफार्म ढूंढा और ज़ूम पर काम करने का तय किया। संजोग से यशवंत जी ने कुछ दिनों तक संपर्क नहीं किया, पर मेरी धर्मपत्नी इस विषय को लेकर काफी उत्साहित थी. उनने लोगों को फोन कर जोड़ना शुरू किया और १० अप्रैल से स्वाध्याय ऑनलाइन कार्यक्रम प्रारम्भ हो गया. ये एक अच्छा विचार था और लोग इसमें जुड़ने लगे. संख्या बढ़ती गई.

भारत के विभिन्न शहरों से ही नहीं दुनिया के अन्य भागों जैसे जापान, नाइजेरिया, अमरीका, दुबई, कुवैत, थाईलैंड, क़तर, अदि देशों से भी लोग इस स्वाध्याय में जुड़ गए. स्वाध्याय से जुड़नेवालों का सिलसिला चलता और बढ़ता रहा.

स्वाध्याय की प्रक्रिया, समय और विषय

"स्वाध्याय" नाम व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाया गया जिसके माध्यम से सभी दूसरे से और मेरे से संपर्क में रहते थे. लोग कभी ग्रुप में कभी लाइव स्वाध्याय प्रश्न पूछते थे, सुझाव भी देते थे. स्वाध्यायियों की रूचि, और आत्मोन्नति के लक्ष्य के अनुसार विषय तय किये जाते रहे.

प्रतिदिन रात्रि में ८ बजे से ८.४० तक यह स्वाध्याय चलता था. ज़ूम में ४० मिनट तक ही यह कार्यक्रम हो सकता था, उससे ज्यादा नहीं. यह सिलसिला चल ही रहा था की १ जून से अनलॉक १ शुरू गया, लोग कामकाज में जाने लगे, स्वाध्यायी श्रोताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ६ जून से ८ समय में थोड़ा फेर बदल कर इसे ८.३० से ९.१० कर दिया गया दिया गया. सभी श्रोता पूर्ववत इस क्रम इस स्वाध्याय क्रम में जुड़े रहे.

चातुर्मास काल में स्वाध्याय


इस क्रम को चलते हुए लगभग तीन महीना हो रहा था, लोगों का स्वाध्याय से जैसे अटूट आत्मीय सम्वन्ध बन गया. इस बीच ४ जुलाई से चातुर्मास प्रारम्भ होनेवाला था. चातुर्मास में जगह जगह पूज्य साधु साध्वी भगवंतों के चातुर्मास होते हैं, और लोग सुबह व्याख्यान सुनने जाते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए ४ जुलाई, चातुर्मासिक चतुर्दशी से स्वाध्याय का समय बदल कर सुबह ९ बजे से कर दिया गया.

लेकिन कुछ ही दिनों में स्वाध्यायियों को लगा की सुबह की जगह रात का समय ही ठीक था, इसलिए फिर से समय बदल कर रात के ८.३० बजे से ही कर दिया गया. तबसे लेकर आज तक यह रात्रि 8.30 से ही चल रहा है.

स्वाध्याय का विषय: देव गुरु धर्म तत्व


चातुर्मास काल में सामान्यतः साधु साध्वी भगवंत एक ही विषय पर प्रवचन देते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए चातुर्मासिक काल में स्वाध्याय का विषय चुना गया. जैन धर्म मर देव गुरु धर्म तत्व का विशेष महत्व है. यहाँ तक कहा जाता है की सच्चे देव गुरु धर्म पर श्रद्धा ही सम्यग्दर्शन है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इसे चातुर्मास कालीन स्वाध्याय के विषय के रूप में चुना गया. देव तत्व दो हैं अरिहंत व सिद्ध; गुरु तत्व तीन हैं आचार्य, उपाध्याय एवं साधु; धर्म तत्व चार हैं सम्यग दर्शन, ज्ञान, चारित्र, व तप; इन तीनों का कुल योग ९ होता है. अतः सम्मिलित रूप से इन्हे नवपद कहा जाता है. नवपद का दूसरा नाम सिद्धचक्र भी है.


नवपद पूजा की रचना व रचयिता


विमल गच्छ के पूर्वाचार्य ज्ञानविमल सूरी ने नवपद पर प्राकृत व अपभ्रंश भाषा में काव्य लिखा था. तपागच्छ के उपाध्याय यशोविजय जी ने श्रीपाल रास में नवपद की ढाल लिखी थी. खरतर गच्छ के अध्यात्म योगी श्रीमद देवचंद जी ने स्वयं इन पर उल्लाला लिख कर और अन्य दोनों महापुरुषों की कृति उसमे सम्मिलित कर नवपद की पूजा की रचना की. यह पूजा आज भी पुरे भारत में अत्यंत उल्लास व भक्तिभाव के साथ गाई जाती है.

इसी नवपद पूजा को स्वाध्याय का विषय बनाया गया एवं इस के अर्थ पर विस्तृत विवेचन प्ररम्भ किया गया. सभी स्वाध्याय रसिक इसे प्रतिदिन सुन रहे हैं.

कैसे हुई ऑनलाइन स्वाध्याय की शुरुआत


इन सभी बातों की यूँ शुरूआत हुई की २२ मार्च से राजस्थान और २४ मार्च भारत में लॉक डाउन किया गया. ६ अप्रैल महावीर जयंती पड़ रही थी. इस समय कोलकाता के नवकार जैन मंच, जो की प्रतिवर्ष बहुत धूमधाम से महावीर जन्म कल्याणक मनाता आया है, के सामने समस्या थी की लॉक डाउन बीच महावीर जन्म कल्याणक कैसे मनाया जाये? नवकार जैन मंच के सूरज नवलखा ने मेरे सामने एक प्रस्ताव रखा. उसने मुझसे पूछा की क्या मैं ६ अप्रैल महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर भगवन महावीर पर कोई एक घंटे का ऑनलाइन व्याख्यान दे सकता हूँ? इस विषय पर एक वार्ता रखने की मैंने स्वीकृति दे दी और फेसबुक पर यह ऑनलाइन वार्ता हो गई. यह एक नई शुरुआत थी. इसी शुरुआत ने ऑनलाइन स्वाध्याय के लिए प्रेरित किया.

स्वाध्याय के वीडियो के लिए इस चैनल को सब्सक्राइब करें:


Thanks, Jyoti Kothari (Jyoti Kothari, Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is adviser, Vardhaman Infotech, a leading IT company in Jaipur. He is also ISO 9000 professional)



allvoices

Tuesday, June 2, 2020

Mongoloids are the least and Caucasoid the most vulnerable to Covid 19 (Novel Corona Virus)


While comparing data of people infected by Corona virus or Covid 19 in recent pandemic I found that the human race Mongoloids are least vulnerable to Covid 19 (Corona Virus). Though Corona virus has been spread from Wuhan, China, a place of Mongoloids; the data says that Mongoloids are the least vulnerable. 

Human Race Caucasoid is the most vulnerable against Covid 19


Probably, the Caucasoid (White race) are the most vulnerable against Covid 19 that we can see in the European Union and in the US. Highest numbers of Covid infected are coming from the US, followed by European countries likes of the UK, France, Italy, Spain, Germany and Russia. Brazil is also among the top runners and had Caucasoid as a major ethnic group. 

Countries with other ethnic races


India, with seventh highest corona virus infected patients so far, is not yet so affected. Though the number is close to 200 thousands, it is much less looking into its vast population of 1.4 billion. No other country but Iran has yet crossed 100 thousand mark. 

African countries, mainly with Negroid (Black race) are not among the worst affected. This is also true for the Australoid.

Human Race Mongoloids are the least affected with Covid 19


Now I come to my point that the Mongoloids are the least affected with Covid 19. The Novel corona virus is initiated from Wuhan, China. However, it could not affect other parts of China. Rest of the China is, by and large, safe from the infection of the disease. There are other countries with vast population of Mongoloids such as Vietnam, South and North Korea, Japan, Taiwan et al. There are only a handful of cases in Vietnam and Taiwan. Number of cases in Japan is limited to few thousands. No proper data is available from North Korea, but they have declared themselves as Corona free. South Korea is also very less infected with the Novel corona virus. India has a vast population of Mongoloids in its North eastern region and the region is the least affected area in India. 

Research is needed why Mongoloids are less vulnerable against Novel Corona Virus


Hence, my humble submission is that the ethnic race Mongoloids are the least vulnerable to the Novel corona virus for some unknown reasons as available global data suggests. It is advisable for the biologists to come forward to conduct research and investigate the reason. A plausible solution may be hided in their genome or there may be some natural antibodies in their body that prevent them from the infection of Covid 19. 

This research may lead to a probable solution for vaccine candidates against Covid 19.  

Thanks,
Jyoti Kothari, Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is adviser, Vardhaman Infotech, a leading IT company in Jaipur. He is also ISO 9000 professional)

allvoices

Tuesday, August 6, 2019

भारत का अपना गूगल, फेसबुक, यूट्यूब, और व्हाट्सएप्प


भारत का अपना गूगल, फेसबुक, यूट्यूब, और व्हाट्सएप्प बने तो ही भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में बड़ा खिलाडी बन सकता है.

गूगल सर्च इंजन
गूगल 

मोदी २.० ने भारत की अर्थव्यवस्था का आकार ५ वर्ष में ५० ख़राब या ५ ट्रिलियन डॉलर पर ले जाने का लक्ष्य रखा है जिससे भारत विश्व की तीसरी या चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सके. परन्तु इस लक्ष्य को पाने के लिए गूगल, फेसबुक, एप्पल, ट्वीटर, लिंकडइन जैसी विश्व स्तर की इंटरनेट कम्पनियाँ बनाना बेहद आवश्यक है. हम जान ते हैं की गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है परन्तु चीन ने अपना सर्च इंजन बनाया है और चीन का काम गूगल के बगैर भी चल रहा है.

सोशल मीडिया नेटवर्क
सोशल मीडिया नेटवर्क 
गूगल ने यूट्यूब को भी खरीदा और वह भी विश्व में सर्वाधिक देखे जानेवाले वेबसाइटों में शुमार है. इसी प्रकार फेसबुक ने व्हाट्सऐप्प और इंस्टाग्राम का अधिग्रहण कर अपने कारोबार को बेहद मजबूती प्रदान की है. लेकिन चीन में इनका उपयोग भी प्रतिवंधित है और उसने इसी प्रकार की कम्पनियाँ अपने देश के लिए विकसित कर ली है. भारत की जनसँख्या भी लगभग चीन के बराबर है और यहाँ भी गूगल, फेसबुक जैसी कंपनियों के विकास की पूरी सम्भावना है.

अमेरिका की समृद्धि में गूगल, फेसबुक, यूट्यूब, और व्हाट्सएप्प का योगदान 


अमेरिका की समृद्धि के पीछे गूगल, फेसबुक, यूट्यूब, और व्हाट्सएप्प जैसे इंटरनेट माध्यम की कंपनियों का बहुत बड़ा हाथ है. ये कम्पनियाँ पुरे विश्व से प्रतिवर्ष अरबों डॉलर कमाती हैं. अकेले गूगल विज्ञापनदाताओं से जितना पैसा कमाती है वह कई देशों के सकल घरेलु उत्पाद के बराबर होता है. इसी प्रकार की स्थिति फेसबुक की भी है. यदि सही मायने में देखा जाये तो अमेरिका को २००८ की महामंदी से इन्ही इंटरनेट कंपनियों ने बाहर निकाला. ये सच है की उस समय अमेरिका की अधिकतर बड़ी कम्पनियाँ चाहे वो मैन्युफैक्चरिंग, बैंकिंग, विपणन, या रियल एस्टेट किसी भी क्षेत्र में हो, मंदी से गुजर रही थी और भारी नुक्सान दे रही थी. अमेरिका का शेयर बाजार डुब रहा था. बहुत सी बड़ी कम्पनियाँ या तो दिवालिया हो गई थी या दिवालिया होने के कगार पर खड़ी थी. चारों तरफ त्राहि माम की स्थिति थी. ऐसी स्थिति में इंटरनेट कंपनियों ने जबरदस्त काम किया, मुनाफा कमाया और अमेरिका को उस महामंदी से बाहर निकाल दिया.

यूट्यूब
यूट्यूब 


ये सभी कम्पनियाँ वैश्विक स्तर पर काम करतीं हैं इसलिए उनके आय का स्रोत पूरी दुनिया से आता है. ये कम्पनियाँ अकेले अमेरिका पर निर्भर भी नहीं हैं. इससे भी बड़ी बात है की इनके उत्पाद हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी और संस्कृति का हिस्सा बन चुके हैं.

भारत में बने चीन जैसी इंटरनेट कम्पनियाँ 

जैसा की पहले ही बताया गया है की चीन ने गूगल, फेसबुक जैसी कंपनियों को प्रतिवंधित किया और अपना सर्च इंजन बाइडू विकसित किया. यह चीन में उसी तरह फल फूल रहा है जैसे वैश्विक स्तर पर गूगल.  क्या भारत ऐसी कोई स्वदेशी सर्च इंजन नहीं बना सकता? 

उसी प्रकार चीन ने WeChat नाम का सोशल मीडिया बनाया है जिसमे १ अरब यूजर हैं. ध्यान रहे वैश्विक स्तर पर फेसबुक के २ अरब यूजर हैं. इसके अलावा भी चीन में कई और सोशल मीडिया अप्प हैं और वे वहां फल फूल रहे हैं. इस प्रकार चीन ने अपने यहाँ गूगल और फेसबुक जैसी इंटरनेट कम्पनियाँ बना कर अपने देश का पैसा बाहर जाने से रोक रहा है. प्रश्न ये है की क्या भारत ऐसी कोई स्वदेशी  सोशल मीडिया नहीं बना सकता?

भारत में गूगल और फेसबुक जैसी इंटरनेट कम्पनियाँ बनने की सम्भावना 

भारत में गूगल और फेसबुक जैसी इंटरनेट कम्पनियाँ बनने की अपार संभावनाएं है. जिनमे से कुछ कारणों पर प्रकाश डालना चाहता हूँ. 

सोशल मीडिया ट्री
सोशल मीडिया ट्री 

१. भारत की विशाल जनसँख्या (१३० करोड़ या १.३ अरब)
२. विश्व में सर्वाधिक तकनीकी लोग 
३. सॉफ्टवेयर व इंटरनेट तकनीक में विशेष दक्षता 
४. वैश्विक पहुँच व खुलापन 
५. विश्व का सबसे बड़ा प्रजातंत्र 
६. विश्व में दुसरी सबसे अधिक स्टार्ट अप की संख्या 
७. विश्व के सर्वश्रेष्ठ प्रवन्धकों की उपलब्धता 
८. पूंजी की उपलब्धता 
९. इंटरनेट की व्यापक पहुँच
१०. सहयोगी सरकार

इसप्रकार अन्य भी अनेक कारण हैं जिससे भारत इस प्रकार की इंटरनेट कम्पनियाँ विकसित कर सकता है. 

भारत सरकार के बजट २०१९ से उम्मीद की किरण  

भारत की वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने इस वर्ष २०१९ के बजट में भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था बनाने एवं उसे आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए अनेक उपायों की घोषणा की है. इससे भी गूगल और फेसबुक जैसी इंटरनेट कम्पनियाँ बनाने की सम्भावना बढ़ जाती है. प्रधानमंत्री मोदी कई वर्ष पूर्व ही हाईवे के साथ आईवे की बात कर चुके हैं. इसी प्रकार भारत सरकार ने आगामी पांच सालों में अधोसंरचना के विकास में १०० लाख करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया है. 

इस तरह अब समय आ गया है जब हम भारत का अपना गूगल, फेसबुक, यूट्यूब, और व्हाट्सएप्प बनाने की दिशा में विचार करें और कदम बढ़ाएं. इससे जहाँ भारतीय जनता को बड़ा लाभ होगा वहीँ उद्योगपतियों और उद्यमियों को भी फायदा होगा. रोजगार का सृजन होगा और ५० ख़राब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी.

आभार: सभी चित्र Pixabay से लिया गया है.

Thanks,
Jyoti Kothari (Jyoti Kothari, Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is adviser, Vardhaman Infotech, a leading IT company in Jaipur. He is also ISO 9000 professional)

allvoices

Saturday, July 20, 2019

'कोरा' (Quora) में हिंदी के प्रश्न एवं उत्तर


कोरा के प्रश्न और ज्योति कोठारी के जवाब 

कोरा एक प्रश्न-उत्तर का मंच है जिसमे कोई भी सदस्य कोई भी प्रश्न पूछ सकता है और कोई भी सदस्य उसका उत्तर दे सकता है. पहले कोरा अंग्रेजी भाषा में ही था परन्तु कुछ समय पहले इसमें हिंदी के प्रश्न और उत्तर भी जोड़ दिए गए हैं.  मैंने भी हिंदी के प्रश्नों का उत्तर देना प्रारम्भ किया है. यहाँ पर प्रश्नों के लिंक दिए गए हैं जहाँ जा कर आप मेरे एवं अन्य लोगों द्वारा दिए गए उत्तर देख सकते हैं. प्रश्नों के साथ उसके उत्तर देने का दिन भी लिखा गया है. 


क्या धर्म-निरपेक्ष देश में समाज को अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक में बंटा जा सकता है? 

भारत एक महाशक्ति हो सकता है? 
नमामी गंगे योजना क्या है? 
गोलन पहाड़िया कहा स्थित है? 
जैन धर्म का इतिहास क्या है? 
भारत की प्राचीन भाषा कौन सी है? 
क्या सबसे बड़ा धर्म मानवता का होता है? 
पेरू कब आजाद हुआ? 
जैन धर्म मैं अरिहन्त कौन है? 



allvoices

भारत को अमेरिका से आगे ले जाने के लिए क्या करना होगा?


अमरीका ने पिछले २०० सालों से लगातार तरक्की की है और उसके पास प्राकृतिक संसाधन भी बहुत अधिक मात्रा में है. इसलिए एक वर्ष में अमरीका को पीछे छोड़ने की बात करना शेखचिल्ली के सपने जैसा है. लेकिन फिर भी भारत अमरीका को पीछे छोड़ सकता है, इस बात में दम है, पर कितने समय में? यह हमारे दृष्टिकोण, योजना, इच्छाशक्ति और ऊर्जा पर निर्भर करता है. इसके लिए हमें कुछ जगह सुधार करना पड़ेगा और कुछ नई चीजें भी करनी पड़ेगी. तो आइये, देखते हैं भारत कैसे अमरीका को पीछे छोड़ सकता है.

आगे पढ़ें 

भारत को अमेरिका से 1 साल में आगे ले जाने के लिए क्या-क्या करना होगा?


allvoices