Search

Loading

Tuesday, April 24, 2018

AMENDMENT 2018 IN RAJASTHAN BOVINE ANIMAL PRESERVATION ACT 1995


RAJASTHAN ALLOWS SLAUGHTER OF BUFFALOES BY AMENDING SECTION 2 OF RAJASTHAN BOVINE ANIMAL PRESERVATION ACT 1995- UNETHICAL, UNCONSTITUTIONAL AND AGAINST PUBLIC INTEREST  
        By an Amendment Bill 2018 the Legislative Assembly of Rajasthan has amended section 2 of the Rajasthan Bovine Animal (Prohibition of Slaughter & Regulation of Temporary Migration or Export) Act 1995 to allow freely the slaughter of all types of buffaloes including milking pregnant, calves, drought useful for agriculture and breeding. This will be a black day in the history of Government of Rajasthan to kill the millions of buffaloes unfettered by any law and will bring a halt to the white revolution, blow to the farmers, availability of milk, hamper the growth of non-conventional energy means, ecological balance, rural economy, health of public, availability of natural dung, spoiling the fertility and health of the soil.
Please sign this petition

Protest Rajasthan Bovine Animals Amendment Bill 2018 that leads to buffalo slaughtering

 The Government is heading towards gruesome cruelty by above decision to kill innumerable dumb, Hapless and speechless innocent buffaloes who fed the citizens of entire country with 80% nutrient milk and sustained the growth of country and its citizen and always stood as a true friend. The decision has utterly abrogated the soul of Article 51A (g) of the Constitution of India which reads as follows:

 “It is the duty of every citizen to protect and improve the natural environment including forest, lakes, rivers and wild life, and to have compassion for living creatures”.

 It may be gainfully mentioned that both the bovine species Cow and Buffalo are inter related and in actual practice, it will encourage slaughter of cow progeny due to fact that prices of Cows and Buffalo beef are interconnected and dependent  due to market conditions economic viability for export purposes. Cow beef is illegally exported in the guise of buffalo meat. Why beef is exported illegally because there is no ban on buffalo meat export and same is all the more now encouraged.

In 1995, the then State government has enacted the above Act of 1995 with avowed Aim and object of curbing the slaughtering of cow & buffalo progeny. The Aim and object reads as follows:

“With the growing awareness of non-conventional energy sources like bio-gas the necessity of dung of these bovine species has gained further importance in addition to its utility as manure and as a fuel for the rural population. Such cattle even when they cease to be capable of yielding milk or breeding or working drought cattle can no longer consider as useless”. “In order to protect and improve the natural environment by minimizing dependence on chemical fertilizers and pesticides and by using natural & soil friendly manure generated by these bovine animals the slaughtering of these animals needs to be strictly prohibited”.

“UTTER DEFIANCE OF ARTICLE 48 OF THE CONSTITUTION OF INDIA”
The State Government is heading towards violating the Directive Principles enshrined in the Article 48 of the Constitution of India which directs that the State shall in particular take steps for preserving and improving the breeds and prohibiting slaughter of cows and calves and other milch and drought cattle. To implement and enforce the Directive principle of our Constitution, the then State Government enacted the above Act prohibiting the slaughter of milch and drought cattle which means and includes buffaloes. Now it is unfortunate that the present Government who is committed to uphold our great heritage and culture, chose to allow killing of buffaloes.

The decision of the Government violated the spirit of judgment of Honorable Supreme Court of India in the case of State of Gujarat v/s. Mirzapur Moti Kureshi Kasab Jamat and others in Civil Appeal no. 4937 of 2005.The importance of Article 48 is emphasized by honorable court in above case. Court observed “that they (Article 48) are nevertheless fundamental in the governance of the country. They further observed that directives principles play a significant role. The reasoning is further strengthened by article 51-A(g) of the Constitution. The state and every citizen of India must have compassion for living

creatures. The cattle which has served human beings is entitled to compassion in its age when it has ceased to be milch become drought and so called ‘useless’. It will be an act of irreprehensible ingratitude to condemn a cattle in its old age as useless and send it to slaughter house taking away a little time from its natural life that it would have lived. forgetting its service to the major part of his life for which it had remain milch or drought”.

Most States have ban on Slaughter of Buffalo:


  It may be gainfully mentioned that many states namely Tamilnadu, Andhra Pradesh, Telangana, Karnataka, Gujarat, Madhya Pradesh, Bihar, Jammu and Kashmir, Assam, Chhattisgarh etc have a ban on slaughter of useful buffaloes in furtherance of Article 48 of the Constitution of India.

           The removal of ban on slaughter of buffaloes would give a big relief to the buffalo meat producers and traders as reported in TOI Newspapers will encourage theft of buffaloes, slaughter of Cow and its progeny in the guise of buffalo, slaughter of all types of useful buffaloes, open gates for establishing the buffalo slaughter houses in Rajasthan, adversely affect the milk production, create shortage of much needed natural dung fertilizer, renewable energy, encourage adulteration of milk, increase prices of milk and its products, encourage export of meat, indiscriminate slaughter of buffaloes resulting in extinction of rare breeds, effect the farmers livelihood, earnings of poor milk vendors, dairy farming, spoil the soil fertility, encourage use of chemical fertilizers, create ecological imbalance, encourage farmers suicide adversely affect rural economy, and transportation and will result in depletion and destruction of cattle wealth of the country for which Honorable Supreme Court has already expressed its anguish and gave directions for review of Meat export policy.

           In its judgment dated.29-3-2006 in the case of Akhil Bharatiya Goseva Sangh Vs. State of A.P. & Others in Civil Appeal No. 3967/94 the apex Court directed:

“Finally, the Central Govt. is directed to review the meat export policy, in the light of the Directive Principles of State Policy under the Constitution of India, and also in the light of the policy’s potential harmful effects on livestock population, and therefore on the economy of the country”.   
          
Already there is heavy shortage of milk and its prices are unaffordable to a common man which prompted unscrupulous elements to resort to adulteration of milk, khowa, kalakand, curd, yogurt, sweets, ghee etc. 70% of the milk in the country is already adulterated as per Union Ministers statement made in Parliament. Honorable Supreme Court took a serious note on this problem and directed to take strict steps. Every day adulteration cases are reported in the news papers. Criminal cases are booked but they are tips in the ice berg. When Shortage of milk resulting in its high
prices is created by indiscriminate slaughter of Cattle (both milking and drought bovine species), it is next to impossible to curb the adulteration. This amendment will add fuel to the fire. In proportion to human population the bovine population is declining steeply, causing ecological imbalance which can never be replenished.

          By such decisions our heritage and culture enshrined in Article 51A (f) in the land of Mahatma Gandhi, Lord Rama, Lord Krishna, Bhagwan Buddha and Mahavira will be highly disrespected and insulted. Such type of decisions to kill the bovine animals like buffalo is nothing but an inhuman, unsocial act and reminds us of primitive wild society.
  
           Maharashtra Animal reservation Act amended in 1995; section 6 of this Act restricts the slaughter of buffaloes.

Similarly section 3 of Bihar preservation of Animals Act 1955 prohibits the slaughter of Buffaloes.

         Similarly section 5 of Assam cattle preservation Act 1950 prohibits the slaughter of Buffaloes.

         Similarly section 6 of A.P. Prohibition of Cow slaughter Act 1977 prohibits the slaughter of Buffaloes likewise, many other states also.

       The Central law, Prevention of Cruelty to Animals Act 1960 read with very recent Rules called as Prevention of Cruelty to Animal (care and maintenance of case property Animals) Rules 2017 defines cattle means a bovine animal including bulls, cows, buffaloes steers heifers and calves and includes camels.

       A new law called Prohibition of Slaughter of Camels is enacted in 2015 by Rajasthan Govt. as in the absence of any law, the camels were slaughtered indiscriminately and its population drastically declined and becoming extinct. Now with this proposed amendment the buffaloes will also end their life in slaughter houses as Camels were in the absence of any Law.

      Representation has been made to Government of Rajasthan  to withdraw the said amendment and make necessary amendment on par with other State Laws so as to prohibit the slaughter of milch, drought buffaloes (cattle) as  directed under Article 48 of Constitution of India.

      The Rajasthan Government deserves appreciation for amending the law by inserting section 6 A in the above Act 1995 to equip itself with the powers of confiscation of means of conveyance used in the commission of offence under the Act and further inserting section 12 A to authorise competent authority or other person to arrest any person who is involved in the commission of offence punishable under this Act. 

         CA JASRAJ SHRISHRIMAL                                                              JYOTI KUMAR KOTHARI  

              National  Chairman                                                                      Convener Rajasthan
         
          rjasraj1950@gmail.com                                                                 Kothari.jyoti@gmail.com

भैंसो के कत्ल पर से प्रतिबंध हटाना संविधान का अपमान -किसान एवं  जनता  विरोधी  कदम

राजस्थान सरकार ने अभी अभी विधानसभा मे एक बिल पारित किया है। जिसके अनुसार Rajasthan Bovine Animal (Prohibition of Slaughter & Regulation of Temporary Migration or Export) Act, 1995 (Act No. 23 of 1995) मे संशोधन कर भैंस प्रजाति को इस कानून से बाहर कर दिया है। इस से भैंस और भैंस प्रजाति को कत्ल करने की सरे आम छूट मिल जायेगी और आने वाले दिनों में कत्लखानों की राजस्थान मे बाढ लग जायेगी। यह राजस्थान सरकार के इतिहास का काला अध्याय माना जायेगा । राजस्थान सरकार ने भारतीय संविधान की  धारा 48 की न सिर्फ़ धज्जियाँ ही उडाई एवं अपमान किया बल्कि किसानों के साथ साथ छल कपट व धोखा भी किया हैं । अहिँसा प्रेमी, राजस्थान, की जनता के स्वास्थ्य के साथ भारी खिलवाड किया हैं ।

भारतीय संविधान 48 वे अनुच्छेद के अनुसार- 48. कृषि और पशुपालन का संगठन--राज्य, कृषि और पशुपालन को आधुनिक और वैज्ञानिक प्रणालियों से संगठित करने का प्रयास करेगा और विशिष्टतया गायों और बछड़ों तथा अन्य दुधारू और वाहक पशुओं की नस्लों के परिरक्षण और सुधार के लिए और उनके वध का प्रतिषेध करने के लिए कदम उठाएगा। यहाँ  संविधान मे अन्य दुधारु और वाहक पशुओं के अंतर्गत भैंस प्रजाति भी आती है लेकिन इस परिभाषा को राजस्थान सरकार ने अपने ढंग से व्याख्या कर गलत इंगित किया है संविधान मे निर्देशित कानून की खुलमखुल्ला अवहेलना हुई है। केन्द्र और राज्यों का यह कर्तव्य हैं कि संविधान के सिद्धांतो को अपने अपने श्रेत्र मे जनहित मे लागू करें । इन सिद्धांतो के मद्देनजर मध्य प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, बिहार, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, असम, कश्मीर आदि कई प्रांतो ने दुधारू एवं कृषियोग्य गोवंश एवं भैंस के वध पर 1958  से प्रतिबंध लगाया हुआ है।

        1995 मे तात्कालीन सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 48 की भावनाओं का आदर करते हुये निम्न उद्देश्यों को ध्यान मे रखते हुये गाय व भैंस के कत्ल पर प्रतिबंध लगाया था।

उद्देश्य : गैर-पारंम्परिक उर्जा स्त्रोतो  मे बढती जागरुकता जैसे बायो गैस जो विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रो में खाना पकाने और प्रकाश व्यवस्था के लिए ऊर्जा की आपूर्ति को पूरा करता है, साथ ही बायोगैस तकनीकी अवायवीय पाचन  के बाद  उच्च गुणवत्ता वाला खाद प्रदान करता है जो कि रासायनिक उर्वरकों और
कीटनाशक उर्वरकों की तुलना से बहुत अच्छा होता है । इस प्रौद्योगिकी के माध्यम से वनों की कटाई को रोका जा सकता है, भूमि की उर्वरता बढाई जा सकती है और पर्यावरण संतुलन (ecological balance) को प्राप्त किया जा सकता है | ऐसे पशु जो दूध देने या प्रजनन मे या वाहक के उपयोगी  न भी हो तो भी उन्हें अनुपयोगी के रूप मे विचार नहीँ कर सकते। " प्राकृतिक पर्यावरण को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिये इन जानवरों के कत्ल को सख्ती से निषिद्द किया जाना चाहिये। "

                राजस्थान सरकार का यह निर्णय 26 अक्टूबर 2005 को सुप्रीम कोर्ट के सात न्यायाधीशों की संविधान पीठ के गुजरात सरकार बनाम मीरजापुर मोती कुरैशी कसाब जमात केस के फैसले का अनादर है । कोर्ट ने गोमांस और भैंसे के मांस को भोजन का महत्वपूर्ण जरिया मानने की दलील खारिज कर दी।

इस फैसले में कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 48 में गौवंश एवं भैस की हत्या रोकने की सरकार की जिम्मेदारी का भी हवाला दिया। उस फैसले में कोर्ट ने गाय और बैलों की उपयोगिता और गोबर के महत्व को भी दर्ज किया है।

संविधान के अनुच्छेद 51 A(g) का हवाला देते हुए न्यालाय ने कहा है कि राज्य सरकारो का यह दायित्व हैं कि वे प्राणीयों के प्रति सद्भावना एवं दया रखे। कोर्ट ने कहा कि जिसने जीवन भर मानव की सेवा की  है, वृद्धावस्था मे उसके प्रति दया रखना एवं बचाना सभी का दायित्व बनता है।

              माननीय उच्चतम न्यायलय ने अपने एक और निर्णय दि: 29.03.2006 (अखिल भारतीय गौ सेवा संघ बनाम आन्ध्र प्रदेश सरकार, अपील न. 3967/94) में केन्द्र सरकार को माँस निर्यात पालिसी पर निम्न लिखित बातों को ध्यान मे रख कर पुनर्विचार करने को कहा ---

1.  जिससे कि हमारे पशु सम्पदा की संख्या न घटे ।

2.  जिस से कि हमारे संविधान के अनुच्छेद 48 मे निहित नीति निर्देशक सिद्धान्तों का हनन न हो।

3.  जिस से कि हमारी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर न हो।

                 अभी राजस्थान सरकार ने अपने फैसले मे सभी तरह की भैंस प्रजाति (बछड़े, दुधारू, गर्भवती सहित) को काटने की सरेआम छुट दे दी हैं ।भैस कि उत्तम नस्ल लुप्त होने का खतरा बढ़ जाएगा। पहले से ही भारत दुध की कमी के कारण उँची किमतों से जूझ रहा है और 70% दुध में मिलावट हो रही है। अरबों रुपयों की विदेशी मुद्रा खर्च कर दुध पाउडर का आयात करना पड रहा हैं । स्वयं कृषि मंत्री महोदय ने लोकसभा में स्वीकार किया कि दुध मे सिंथेटिक केमीक्लस एवं युरीया आदि मिलाकर नकली दुध, घी और खोवा बेचा जा रहा है जो कैंसर के साथ साथ कई असाध्य बिमारीयों का कारण बनता है। भारत की 80% दुध की खपत भैंस के दुध से पूरी होती है। भैंस देश की श्वेत क्रान्ति का हेतु है। विदेशों मे माँस की बढती खपत और ऊँची कीमतों के कारण माँस निर्यातक कत्लखाने किसानों को ऊँची कीमतों का लालच

देकर अपना उद्देश्य पूरा करने मे नहीँ हिचकिचायेंगे। माननीय प्रधान मन्त्रीजी ने लोकसभा चुनावों के पूर्व माँस निर्यात के कम करने का दावा और वादा किया था, राजस्थान सरकार सम्पूर्णतया उनके वादे के खिलाफ जा रही है। दुर्भिक्ष और विवशता मे किसान अपने पशुधन को बेचेगा और आवश्यकता पडने पर ऊँचे दामों पर खरीदेगा अन्ततः स्वभाविक रूप से वह कर्ज मे डूबेगा और वह गरीब आत्महत्या पर भी उतारु हो जायेगा । आत्महत्या के बढते दौर मे ये नापाक कदम और आत्महत्या को बढावा देगा।

             भैंसो के काटने की छूट की वजह से उसकी आड़ मे भारी संख्या मे गौवंश कट रहा है। यह एक सर्वविदित सत्य है और आज भी गौमांस का निर्यात माँस निर्यातक कत्लखाने दिनोंदिन बढा रहे हैं । सरकार के इस फ़ेसले से पर्यावरण असंतुलन तो होगा ही साथ ही में जहर एवं बिमारीयों के रुप मे भयंकर दुष्परिणाम जनता को भुगतने होंगे। राजस्थान जैसी पवित्र शाकाहारी भूमि मे इस तरह की कत्लेआम की स्वीकृति देना अति दुर्भाग्यपूर्ण है।

             महात्मा गाँधी, भगवान राम, कृष्ण, बुद्ध, महावीर एवं गुरुनानक की यह अहिँसामयी पवित्र धरती रक्त रंजित तो होगी ही साथ मे हमारी संस्कृति एवं सभ्यता का अनादर भी होगा । ऐसे फ़ैसले अमानवीय. असामाजिक, असभ्य के साथ साथ हमें आदिम युग की याद दिलाते हैं ।



          CA जसराज श्रीश्रीमाल                                                                        ज्योति कुमार कोठरी

              राष्ट्रीय  अध्यक्ष                                                                               संयोजक राजस्थान

                    हैदराबाद,                                                                                          जयपुर

 Thanks,
Jyoti Kothari (Jyoti Kothari, Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is adviser, Vardhaman Infotech, a leading IT company in Jaipur. He is also ISO 9000 professional)

राजस्थान में खून की नदी न बहाने दें 



allvoices

Wednesday, April 11, 2018

राजस्थान में खून की नदी न बहाने दें


राजस्थान में खून की नदी न बहाने दें 

राजस्थान सरकार के एक अदूरदर्शितापूर्ण निर्णय से यहाँ खून की नदियां बहने का रास्ता साफ़ हो गया है. 

कृपया नीचे दिए हुए लिंक पर अपना विरोध दर्ज़ कराएं.  
Protest Rajasthan Bovine Animals Amendment Bill 2018 that leads to buffalo slaughtering

cruelty to animals Buffalo slaughter
भैंस का क्रूरतापूर्ण क़त्ल 
९ मार्च 2018 को राजस्थान विधानसभा ने राजस्‍थान गोवंशीय पशु (वध का प्रतिषेध और अस्‍थायी प्रव्रजन या निर्यात का विनियमन) विधेयक 1995 (मूल विधेयक) में कुछ संशोधन किये हैं.
 राजस्‍थान गोवंशीय पशु (वध का प्रतिषेध और अस्‍थायी प्रव्रजन या निर्यात का विनियमन) वि धेयक 1995 (मूल विधेयक)

इस संशोधित विधेयक में गोवंश की परिभाषा से भैंस प्रजाति को बाहर निकल दिया गया है. अब तक गाय के साथ भैंसों की हत्या पर भी राजस्थान प्रदेश में प्रतिवंध था. लेकिन इस संशोधन के बाद अब भैंसों के क़त्ल का रास्ता साफ़ हो गया है.

राजस्‍थान गोवंशीय पशु (वध का प्रतिषेध और अस्‍थायी प्रव्रजन या निर्यात का विनियमन) (संशोधन) विधेयक, 2018 

छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड, गुजरात, महाराष्ट्र, असम, आन्ध्र प्रदेश अदि अनेक प्रदेशों में अभी भी गाय के साथ भैंसों की हत्या पर प्रतिवंध है; फिर क्या कारण है की राजस्थान सरकार ने जल्दबाज़ी में ऐसा बेतुका कदम उठाया? समाचार माध्यमों के अनुसार यह कदम माँस निर्यातकों को खुश करने के लिए उठाया गया है.  





भैंस के क्रूरतापूर्ण क़त्ल का वीडियो 

२०१२ की पशु गणना के अनुसार राजस्थान प्रदेश में १ करोड़ ३३ लाख गाय (प्रजाति) एवं १ करोड़ २९ लाख ७६ हज़ार भैंस (प्रजाति) है. इसका अर्थ ये हुआ की गाय और भैंस लगभग सामान संख्या में है.

भैंसों की हत्या पर प्रतिवंध हटने से प्रति वर्ष लाखों की संख्या में भैंसें कत्लखाने जाएगी और यहाँ खून की नदियां बहेगी. दूध एवं गोवर की कमी होगी। दूध एवं दुग्धजात पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी होगी. पर्यावरण को नुकसान होगा. भैंस बोझ ढोने का भी काम करता है इस प्रकार वह मनुष्य के लिए उपयोगी बनता है. राजस्थान के टोंक जिले में नदी किनारे से खरबूजा ढोकर लाने में भैंसों का बखूबी उपयोग होता है.

बोझ ढोते हुए भैंस 
अब तक राजस्थान में कोई बड़ा यांत्रिक कत्लखाना नहीं है और यह इस प्रदेश की अहिंसक एवं शांतिपूर्ण छवि को दर्शाता है. लेकिन इस विधेयक में संशोधन से प्रदेश की अहिंसक छवि समाप्त हो जाएगी।

भारत में सर्बप्रथम राजस्थान में ही पशु और पक्षी बलि (प्रतिषेध अधिनियम) 1975 पारित किया गया था. जिसे बाद में अन्य राज्यों द्वारा इसका अनुकरण किया गया. यह कानून, पशु और पक्षी बलि (प्रतिषेध अधिनियम) 1975, बना कर राजस्थान ने जो यश प्राप्त किया था  राजस्‍थान गोवंशीय पशु (वध का प्रतिषेध और अस्‍थायी प्रव्रजन या निर्यात का विनियमन) (संशोधन) विधेयक, 2018 लाकर वर्त्तमान सरकार ने राज्य को उतना ही कलंकित किया है.

Devji Patel against Buffalo slaughter
भैंसों के क़त्ल के विरोध में सांसद देवजी पटेल 

Parliamentarian Devji Patel against slaughter houses
भैंसों के क़त्ल के विरोध में सांसद देवजी पटेल 
राजस्थान के जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र से सांसद देवजी पटेल ने लोकसभा में कृषि राज्यमंत्री कृष्णराज से भैंसों के क़त्ल के सम्वन्ध में प्रश्न पूछा था एवं बूचड़खानों को बंद करने की मांग की थी. २४ मार्च २०१८ को अनेक समाचार पत्रों ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

आश्चर्य की बात ये है की भाजपा ही नहीं कॉंग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने भी राजस्थान विधानसभा में इस संशोधन का विरोध नहीं किया न ही भैंसों को इस विधेयक में से हटाने पर कोई चर्चा हुई. ऐसा पता चला है की केवल माननीय विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने इसके विरोध में सदन से बहिर्गमन किया था.

८ अप्रैल को शिवजीराम भवन जयपुर में आयोजित एक सभा में, जिसमे राजपूत, जैन, अग्रवाल, माहेश्वरी, खंडेलवाल, ब्राह्मण, सिख, मुस्लमान अदि सभी समुदाय के लोग उपस्थित थे; इस संशोधन का विरोध किया गया. सभा में लगभग ३००० लोग मौजूद थे.

Rajasthan Bovine Animals Amendment Bill 2018 news
गोवंश हत्या प्रतिषेध कानून में संशोधन का विरोध समाचार 

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्‍थान गोवंशीय पशु (वध का प्रतिषेध और अस्‍थायी प्रव्रजन या निर्यात का विनियमन) (संशोधन) विधेयक, 2018 पर माननीय राज्यपाल महोदय के हस्ताक्षर हो गए हैं एवं यह महामहिम राष्ट्रपति जी के दस्तखत के लिए गया भेजा गया है और वर्त्तमान में यह विधेयक केंद्र सरकार के गृहमंत्रालय में लंबित है.

जिस समय यह विधेयक प्रस्तावित था उस समय ही श्री खिल्लीमल जी जैन, पूर्व विधायक अलवर, ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे को पत्र लिख कर इस पर अपना विरोध जताया था. मैं भी १५ दिन पूर्व अपना  विरोध मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गेहलोत, श्री अशोक परनामी, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा, श्री सचिन पाइलॉट, प्रदेशाध्यक्ष, कोन्ग्रेस पार्टी सभी को जता चूका हूँ.

श्री जसराज जी श्रीश्रीमाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद् ; श्री शांतिलाल जी सालेचा हैदराबाद आदि भी इस विधेयक के विरोध में कार्य कर रहें हैं एवं विभिन्न स्थानों में घूम घूम कर प्रचार कर रहे हैं. परम पूज्य खरतर गच्छाधिपति आचार्य श्री मणिप्रभ सूरीश्वर जी महाराज, मुनि श्री धैर्यसुन्दर विजय जी  एवं प्रवर्तिनी साध्वी श्री शशिप्रभा श्री जी, साध्वी श्री सुरेखा श्री जी अदि भी इसके विरोध में अपना स्वर मुखर कर चुकी हैं.

श्री अंकित टुंकलिया ने Change.org के माध्यम से अपना विरोध दर्ज़ कराया था एवं कल मैंने भी महामहिम राष्ट्रपति जी को पत्र लिखकर एवं Change.org के माध्यम से अपना विरोध दर्ज़ कराया है. मेरे जैसे अनेक अहिंसाप्रेमी लोग भी अपना विरोध विभिन्न माध्यमों से व्यक्त कर रहे हैं. कृपया नीचे दिए हुए लिंक पर अपना विरोध दर्ज़ कराएं.  
Protest Rajasthan Bovine Animals Amendment Bill 2018 that leads to buffalo slaughtering

कृपया महामहिम राष्ट्रपति जी,  देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, एवं राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे को पात्र लिख कर अपना विरोध दर्ज़ कराएं एवं औरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें. जीवों से प्रेम (करुणा) केवल धर्म व पुण्य ही नहीं है अपितु यह हमारा संवैधानिक कर्तव्य भी है. आइये इस कर्त्तव्य का पालन कर अक्षय पुण्य के भागी बनें.

Cow, buffalo slaughter should be banned: Minister Maneka Gandhi to NDTV




Rajasthan Bovine Animals Amendment Bill 2018

महामहिम राष्ट्रपति जी को लिखे मेरे पत्र की प्रतिलिपि

महामहिम राष्ट्रपति महोदय,
भारत सरकार 
नई दिल्ली 

विषय: राजस्थान बोवाइन एनिमल्स संशोधन विधेयक के क्रम में 

मान्यवर महोदय,


सादर प्रणाम। उपरोक्त विषय में निवेदन है कि राज्य विधानसभा में राजस्थान बोवाइन एनिमल्स संशोधन विधेयक २०१८ पारित किया गया है जिसमें धारा २ के तहत पशु की परिभाषा में से भैंस को विलोपित किया गया है। जबकि अन्य सभी संशोधन उचित व आवश्यक है तथा स्वागत किये जाने योग्य हैं। यह संशोधन आपके पास हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है 

मान्यवर महोदय,

उपरोक्त संशोधन से राजस्थान में से भैंसों का निकास बढेगा व दूध की उपलब्धता प्रभावित होगी।क्योंकि भैंस दुधारू पशु है एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर में भैंस पाली जाती हैं जो कि उनके भरण पोषण का भी साधन है। प्रस्तावित संशोधन से हिंसा को बढ़ावा मिलेगा व दूध की किल्लत होगी। हमारे देश में दूध के उत्पादन में भैंसों का योगदान दो तिहाई है।

यदि भैंसों को उपरोक्त अधिनियम के प्रावधानों से बाहर कर दिया गया तो उनका कत्ल बढेगा एवं मांस निर्यात को बढावा मिलेगा। इससे प्रस्तावित संशोधन मीट लाबी द्वारा लाया गया भी प्रतीत हो रहा है।

भैंसों की कमी के कारण अपमिश्रण बढेगा एवँ रासायनिक दूध के उत्पादन में वृद्धि होगी जिससे स्वास्थ्य पर विपरीत असर पडेगा।

उपरोक्त संशोधन राजस्थान बोवाइन एनिमल्स एक्ट की मूलभावना के विपरीत है।
उपरोक्त अधिनियम जब १९९५ में पारित किया गया था उस समय उपरोक्त अधिनियम की जो मूल भावना थी उसका संशोधन विधेयक २०१८ में ध्यान नहीं रखा गया है ।

उपरोक्त अधिनियम की मूल भावना को नीचे पुन उद्धत किया जा रहा है ।

"With the growing awareness of non-conventional energy sources like biogas the necessity of dung of these bovine species has gained further importance in addition to its utility as manure and as a fuel for the rural population. Such cattle even when they cease to be capable of yielding milk or breeding or working drought cattle can no longer consider as useless".

"In order to protect and improve the natural environment by minimizing dependence on chemical fertilizers and pesticides and by using natural and soil friendly manure generated by these bovine animals. The slaughtering of these animals needs to be strictly prohibited".

उपरोक्त संशोधन भारतीय संविधान के अनुच्छेद ४८ व ५१ए/जी। के प्रावधानों की भावना के विपरीत है तथा माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इस संबंध में कई निर्णय पारित किए हुए हैं ।

आप से प्रार्थना है कि आप उपरोक्त संशोधन बिल में से धारा २ के तहत प्रस्तावित संशोधन को विधेयक से हटाने पर पुनर्विचार करने की कृपा करें । 

Article 48 in The Constitution Of India 1949
The organization of agriculture and animal husbandry The State shall endeavor to organize agriculture and animal husbandry on modern and scientific lines and shall, in particular, take steps for preserving and improving the breeds, and prohibiting the slaughter, of cows and calves and other milch and draught cattle.

Article 51A(g) in The Constitution Of India 1949

(g) to protect and improve the natural environment including forests, lakes, rivers, and wildlife, and to have compassion for living creatures;




The Indian Express, February, 26

President Ram Nath Kovind asked the Vasundhara Raje-led government to make a clarification in the Act and asked them to exclude buffaloes in the list of bovine animals, state Parliamentary Affairs Minister Rajendra Rathore said.

President Ram Nath Kovind on Monday approved amendments to the Rajasthan Bovine Animals (Prohibition of Slaughter and Regulation of Temporary Migration or Export) Act 1995, which gives the authorities the right to seize vehicles used in the illegal transportation of cows, besides making such an act punishable with arrest. However, Kovind has asked the Vasundhara Raje-led government to make a clarification in the Act and asked them not to include buffaloes in the list of bovine animals, ANI quoted state Parliamentary Affairs Minister Rajendra Rathore as saying.



  राजस्‍थान गोवंशीय पशु (वध का प्रतिषेध और अस्‍थायी प्रव्रजन या निर्यात का विनियमन) वि धेयक 1995 (मूल विधेयक)

राजस्‍थान गोवंशीय पशु (वध का प्रतिषेध और अस्‍थायी प्रव्रजन या निर्यात का विनियमन) (संशोधन) विधेयक, 2018 

Thanks,
Jyoti Kothari

Vardhaman Infotech
eCommerce and Mobile Application development 
Jaipur, Rajasthan, India
E-mail: info@vardhamaninfotech.com

allvoices

Sunday, January 21, 2018

जयपुर के जैन समाज की प्रेरणादायी गतिविधियां

जयपुर के जैन समाज की प्रेरणाष्पद गतिविधियां 

राजस्थान की राजधानी जयपुर जैन समाज का गढ़ है. यहाँ श्वेताम्बर एवं दिगंबर दोनों समाज मिलकर लगभग तीन लाख जैन रहते हैं. जैन समाज मुख्यतः व्यापारिक समुदाय है परन्तु समाज में अनेक नौकरीपेशा लोग भी हैं. जयपुर का जैन समाज न केवल स्वावलम्बी एवं समृद्ध है वल्कि सामाजिक कार्यों में इनका अतुलनीय योगदान है.

मुख्यतः व्यापारिक कामों में रहते हुए भी धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य, सेवा, यहाँ तक की राजनैतिक गतिविधियों में भी जैन समाज की भागीदारी महत्वपूर्ण है. जयपुर का मुख्य व्यापार जवाहरात का है और इस व्यवसाय में पचास प्रतिशत से भी अधिक योगदान अकेले जैन समाज का है. अन्य व्यापारों जैसे जमीन जायदाद, कपडा, पर्यटन, आदि में भी जैन समाज अग्रणी है.

प्रभुपूजन करती हुई महिलाएं 
प्रवचन देती हुई साध्वियां 
जयपुर धार्मिक नगरी है और लगभग ५०० जैन मंदिर, अनेकों उपाश्रय, पौषाल, स्थानक, नसियां आदि यहाँ की धार्मिकता की कहानी के परिचायक हैं. यहाँ चातुर्मास, प्रतिष्ठा, पंच कल्याणक, भक्ति संध्या, पूजन समारोह आदि की झड़ी लगी रहती है.

सामाजिक गतिविधियों में भी जयपुर का जैन समाज अग्रणी है. यहाँ के त्यौहार देखने लायक होते हैं. जयपुर के जैन समाज के विवाहादि समारोहों की चर्चा देश-विदेश में होती है. आये दिन सामाजिक सम्मलेन होते रहते हैं. सामाजिक सभाओं के माध्यम से जैन समुदाय के लोग लगातार एक दूसरे से मिलते जुलते रहते हैं और सामाजिक समरसता बनाये रखते हैं.


अपनी संस्कृति को बनाये रखने की जैन समाज की लगन काबीले तारीफ है. अपनी सांस्कृतिक पहचान बनाये रखने की शिक्षा जैन समाज के बालक बालिकाओं को जनम घुंटी में ही मिल जाती है. वर्ष भर तक होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोग अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं. चित्रकारी हो या गीत संगीत, हस्त शिल्प हो या कविता, कला के हर क्षेत्र में जैन समाज के लोगों की रूचि रहती है.

शिक्षा तो ऐसा क्षेत्र है जहाँ जैन समाज के योगदान के बिना जयपुर की कल्पना भी नहीं की जा सकती. जैन समाज बहुत बड़ी संख्या में स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शिक्षा संस्थानों का सञ्चालन करता है. इनमे श्री श्वेताम्बर जैन विद्यालय १२५ वर्ष से भी अधिक पुराना है. यह जयपुर का प्रथम गैरसरकारी विद्यालय है. ८० वर्ष से भी अधिक पुराना वीर बालिका विद्यालय महिला शिक्षा के क्षेत्र की सबसे पुराना संस्था है. सुवोध समूह सबसे बड़ा है जिसकी लगभग ३० शाखाएं है. इसीप्रकार अन्य भी कई संस्थाएं उत्कृष्ट शिक्षा की वाहक है. केवल जैन समाज द्वारा संचालित शिक्षा संस्थानों में ही ५० हज़ार से अधिक छात्र/छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. यह संस्थाएं पूर्व प्राथमिक से स्नातकोत्तर तक की शिक्षा प्रदान करती है.

जयपुर फुट के साथ डी आर मेहता 
जयपुर के जैन समाज ने अनेकों अस्पताल, क्लिनिक आदि का निर्माण करवा कर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा  के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान  दिया है. यहाँ का भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति (जयपुर फुट) अपने क्षेत्र की विश्व की सबसे बड़ी संस्था है जहाँ प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में दिव्यांगों को सहायता पहुंचाई जाती है.  भगवन महावीर कैंसर अस्पताल कैंसर चिकित्सा का राजस्थान का सबसे बड़ा केंद्र है और देश की ख्यातनाम चिकित्सा संस्था है. संतोकबा दुर्लभजी एवं अमर जैन अस्पताल की भी अपनी प्रतिष्ठा है. इसके अतिरिक्त भी अनेकों अस्पताल, क्लिनिक निदान केंद्र आदि जैन समाज द्वारा संचालित है. महावीर इंटरनेशनल निःशुल्क दवा वितरण, नेत्र चिकित्सा शिविर आदि के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान करती है. जयपुर का आई बैंक भी जैन समाज की देन है.

सेवा के क्षेत्र में भी जैन समाज पीछे नहीं है. सैंकड़ों स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से यह कार्य निरंतर गतिमान रहता है. बढ़, सूखा जैसी प्राकृतिक आपदाओं का समय हो या गरीबों को भोजन देना, पशु-पक्षी की सेवा करनी हो या भूखों को भोजन जैन समाज इन सभी कामों में सदा अग्रणी रहता है.


Thanks,
Jyoti Kothari (Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is adviser, Vardhaman Infotech, a leading IT company in Jaipur. He is also ISO 9000 professional)



allvoices

Monday, October 23, 2017

लोकसेवक संशोधन विधेयक 2017 पुनर्विचार हेतु वापस


राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 

राजस्थान की वसुंधरा सरकार ने चौतरफा विरोध को देखते हुए प्रस्तावित लोकसेवक संशोधन विधेयक 2017 को पुनर्विचार हेतु वापस लेकर एक अच्छा कदम उठाया है. सरकारी कर्मचारियों के प्रति एक आम धारणा है की वे निकम्मे व भ्रष्ट हैं. स्वतंत्रता के बाद के ७० वर्षों की उनकी कार्यशैली ने इस धारणा को लगातार पुष्ट किया है. एक के बाद एक सात पे कमीशन (सातवां वेतन आयोग) के माध्यम से लगातार उनके वेतन, भत्ते एवं सुविधाओं में लगातार हो रही वृद्धि को भी सामान्य जन अपने ऊपर एक बोझ के रूप में ही देखते हैं. सरकारी कर्मचारी चाहे राज्य सरकार का हो अथवा केंद्र सरकार का सभी की स्थिति एक जैसी है. इसमें हम रक्षा विभाग के अंतर्गत कर्मचारियों को अपवाद स्वरुप देख सकते हैं जिन्हे जनता आज भी सन्मान की दृष्टि से देखती है.

सरकारी कर्मचारियों के भ्रष्टाचार एवं निकम्मेपन के पीछे एक महत्वपूर्ण कारण है उन्हें मिलनेवाली कानूनी सुरक्षा कवच. यद्यपि अपने कर्त्तव्य को निभाने के लिए कुछ आवश्यक रक्षा कवच की उन्हें भी आवश्यकता है परन्तु इसका अत्यधिक दुरूपयोग जनता की आँखों की किरकिरी हो चुकी है. अंग्रेज सरकार ने भारतीयों को गुलाम बनाये रखने के लिए सरकारी कर्मचारियों का जमकर दुरूपयोग किया और उन्हें क़ानूनी सुरक्षा कवच दे कर उन्हें ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया. उसी कोलोनियल तंत्र का आज के इस प्रजातंत्र के युग में भी बने रहना दुर्भाग्य का ही विषय है.

इस क़ानूनी सुरक्षा कवच के कारण सरकारी कर्मचारियों पर किसी तरह की कानूनी कार्यवाही करना काफी कठिन काम हो जाता है. प्रायः राज्य और केंद्र सरकारें इन निकम्मे और भ्रष्ट कर्मचारियों को दण्डित करने के स्थान पर उन्हें बचाने का ही काम करती है. इसलिए ये कर्मचारी जनता के प्रति अपने उत्तर दायित्व को निभाने की जगह अपने राजनैतिक आकाओं को खुश करने में लगे रहते हैं और पिसती है बेचारी जनता. आखिर इन कर्मचारियों के वेतन-भत्ते एवं अन्य सुविधाओं का इंतज़ाम जनता की गाढ़ी कमाई से वसूले गए कर (Tax) से ही होता है!

पहले से ही दिए गए क़ानूनी सुरक्षा कवच में इस संशोधन के जरिये और भी बढ़ोतरी की जा रही थी. इस सम्वन्ध में २-३ माह पहले ही अध्यादेश ला कर राजस्थान की भाजपा सरकार ने अपनी मंशा स्पष्ट कर दी थी. परन्तु इस विधेयक के खिलाफ विपक्षी कांग्रेस ने पुरजोर आवाज उठाई। यहाँ तक की सत्ता पक्ष के कुछ  विधायकों जैसे सांगानेर के विधायक घनश्याम तिवाड़ी एवं बीकानेर के मानक चन्द सुराणा ने भी इसके विरोध में बोलना शुरू किया. समाचार माध्यमों ने भी इस विषय को पुरजोर तरीके से उठा कर इसे जनता का मुद्दा बना दिया. ऐसी स्थिति में मजबूर हो कर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को आज इस विधेयक पर पुनर्विचार करने की घोषणा करनी पड़ी.

यद्यपि विपक्षी कांग्रेस ने अभी इस विधेयक का विरोध किया है परन्तु ७० वर्षों तक इस प्रकार के विधेयक को केंद्र एवं राज्य सरकारों में बनाये रखने का पाप कांग्रेस ने ही किया है. यह तो बात ऐसी हुई की सौ चूहे खा कर बिल्ली को है को चली! अब समय है जनता के जागरूक होने का और जागरूक जनता ही सरकारी कर्मचारियों को सही रस्ते पर ला सकती है.

अतः जागो जनता जागो! अतः जागो जनता जागो! अतः जागो जनता जागो! अतः जागो जनता जागो! 



Thanks,
Jyoti Kothari

Vardhaman Infotech
eCommerce and Mobile Application development 
Jaipur, Rajasthan, India
E-mail: info@vardhamaninfotech.com

allvoices

Sunday, April 16, 2017

मालपुरा में भव्य शताब्दी महोत्सव ६ व ७ मई को

विजयेन्द्र सूरीश्वर राजे, छड़ीदार सेवक संग साजे,
जो यह गुरु इकतीसा गावे, सुन्दर लक्ष्मी लीला पावे।
श्रीपूज्य श्री जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज 
जंगम युगप्रधान वृहद् भट्टारक, खरतर गच्छाधिपति, सिद्धांत महोदधि आदि अनेक बिरुद से अलंकृत  श्रीपूज्यजी १००८ श्री जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज बीकानेर बड़ी गद्दी के श्रीपूज्य थे. बीकानेर महाराजा ने स्वयं उन्हें श्रीपूज्य का पद प्रदान किया था. आपकी बड़ी दीक्षा मालपुरा में यति श्री श्यामलालजी के पास हुई थी जिसमे तत्कालीन श्रीपूज्य श्री जिन चरित्र सूरी जी महाराज स्वयं उपस्थित थे.  बड़ी संख्या में यतिगण उन भक्तवत्सल के आज्ञा में विचरण करते थे. उनके आशीर्वाद से उनके छड़ीदार "गोपाल" ने गुरु इकतीसा की रचना की जिसका आज भी भक्तगण निरंतर पाठ करते हैं. 
आपका जन्म सन १९१७ में हुआ था. 


              श्रीपूज्यजी १००८ श्री जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज जन्मशताब्दी महोत्सव

मालपुरा दादाबाड़ी, ६ व ७ मई, २०१७
सान्निध्य : श्रीपूज्य जी श्री जिन चंद्र सूरी जी महाराज


आप के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पूज्य श्री की दीक्षा स्थली मालपुरा दादाबाड़ी में उनके दीक्षा दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन हो रहा है. शुभ संयोग से यह दिन शाशन स्थापना दिवस भी है.  वीर प्रभु ने केवल ज्ञान प्राप्ति के बाद बैशाख शुक्ल एकादशी के दिन चतुर्विध संघ की स्थापना की थी. इस उपलक्ष्य में शनिवार, ६ मई को मालपुरा दादाबाड़ी प्रांगण में सायं ५ बजे भव्य वरघोड़ा निकाला जायेगा. आरती के बाद भव्य रात्री जागरण (भक्ति संध्या) का कार्यक्रम होगा। 

राजस्थान की सुप्रसिद्ध म्युज़िक कम्पनी "वीणा कैसेट्स" द्वारा भक्ति संगीत के कार्यक्रम का मंचन किया जायेगा जिसमे प्रसिद्द गायक कलाकार सतीश देहरा, मुंबई (रामायण ख्यात), श्रीमती मुकुल सोनी, रीवा, एवं नवोदित गायिका सुश्री श्वेता जायसवाल, वाराणसी आदि कलाकार प्रस्तुति देंगे. इसके साथ ही सुप्रसिद्ध कलाकार गौरव जैन एवं दीपशिखा जैन की जोड़ी भी अपना गायन प्रस्तुत करेंगे. बीकानेर के युवा कलाकार पिंटू स्वामी अन्यतम आकर्षण होंगे. 

इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, भारत सरकार मुख्य अतिथि होंगे।  राजस्थान सरकार के गृहमंत्री श्री गुलाब चन्द जी कटारिया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ, एवं सामाजिक न्याय व अल्पसंख्यक विभाग में राज्यमंत्री श्री अरुण चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारेंगे. अन्य अनेक संसद, विधायक एवं अन्य गणमान्य लोग भी पधार रहे हैं जिनकी उपस्थिति इस कार्यक्रम की गरिमा में अभिवृद्धि करेगी.

समाज में प्रभावी कार्य करने वाले लोगों से हमें प्रेरणा मिलती है और है भी अच्छे कार्य करने के लिए उत्साहित होते हैं. समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित करना एक अच्छी प्रक्रिया होती है. इसी कड़ी में समाजके विभिन्न वर्गों के विशिष्ट व्यक्तियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जायेगा.

रविवार, ७ मई की सुबह श्रीपूज्य श्री जिन चंद्र सूरी जी महाराज का प्रवचन एवं श्रीपूज्यजी १००८ श्री जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज के जीवन पर आधारित "विजय" पिक्चर दिखाई जायेगी। इसके बाद दादागुरुदेव की पूजा का कार्यक्रम रहेगा। दादागुरुदेव की पूजा पढ़ाएंगे अजीमगंज- कोलकाता के प्रसिद्द पूजा गायक गण श्री अंकित चुरोडिया, श्री किशोर सेठिया एवं श्री मोहित बोथरा. इनके साथ होंगे जयपुर के श्री पारस महमवाल।

सम्पूर्ण कार्यक्रम में श्रीपूज्य जी श्री जिन चंद्र सूरी जी के अतिरिक्त प् पू खरतर गच्छाधिपति मणिप्रभ सूरीश्वर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती प् पू गणिवर्य श्री मणिरत्न सागर जी महाराज एवं प् पू प्रवर्तिनी श्री विचक्षण श्री जी महाराज की सुशिष्या प् पु चन्द्रकला श्री जी महाराज का सान्निध्य भी प्राप्त होगा। 


मानव सेवा प्रभु सेवा का अभिन्न अंग है एवं सभी धर्माचार्यों ने इसका महत्त्व बताया है. इस भव्य कार्यक्रम के साथ मानव सेवा का एक सुनहरा अध्याय भी जुड़ने जा रहा है, अनेकों विकलांग व्यक्तियों को पैर लगाने की व्यवस्था की गई है. "जयपुर पैर" - श्री भगवन महावीर विकलांग सहायता समिति के तत्वावधान में लगाया जायेगा एवं संस्था के सचिव पद्मभूषण श्री डी आर मेहता स्वयं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. जयपुर फुट के अतिरिक्त कैलिपर्स, बैशाखी, ट्राई साइकल, व्हील चेयर आदि भी प्रदान किया जाएगा. साथ ही वधिरों के लिए सुनने की मशीन भी दी जायेगी. 

इस कार्यक्रम में ओसवाल परिषद्, भगवान् महावीर विकलांग सहायता समिति, मूर्तिपूजक युवा महासंघ, खरतर गच्छ युवा परिषद्, ज्ञान विचक्षण महिला मंडल, जिन कुशल युवा मंडल आदि अनेक संस्थाओं का सहयोग हमें प्राप्त हो रहा है. 

६ मई को दोपहर २ बजे जयपुर के विभिन्न भागों से वातानुकूलित बसों की व्यवस्था की गई है. इन बसों का टिकट २१ अप्रैल से शिवजीराम भवन, दादाबाड़ी, जवाहरनगर, श्यामनगर, मालवीयनगर, मानसरोवर आदि स्थानों से प्राप्त होगा. 
आप सभी सादर आमंत्रित हैं.

ज्योति कुमार कोठारी                                                                                                        प्रकाश चन्द लोढ़ा
        संयोजक                                                                                                                    मुख्य सलाहकार


निवेदक
श्री जैन यति गुरुकुल संस्थान
नाल, बीकानेर

Vardhaman Infotech
eCommerce and Mobile Application development 
Jaipur, Rajasthan, India
E-mail: info@vardhamaninfotech.com





allvoices

Sunday, April 9, 2017

कार्यक्रम: श्रीपूज्यजी विजयेन्द्र सूरीश्वर जी जन्मशताब्दी महोत्सव मालपुरा

कार्यक्रम श्रीपूज्यजी १००८ श्री जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज जन्मशताब्दी महोत्सव
मालपुरा दादाबाड़ी, ६ व ७ मई, २०१७
सान्निध्य : श्रीपूज्य जी श्री जिन चंद्र सूरी जी महाराज

विजयेन्द्र सूरीश्वर राजे, छड़ीदार सेवक संग साजे,
जो यह गुरु इकतीसा गावे, सुन्दर लक्ष्मी लीला पावे।

 श्रीपूज्यजी १००८ श्री जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज
श्रीपूज्य जी श्री जिन विजयेंद्र सूरीश्वर जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पूज्य श्री की दीक्षा स्थली मालपुरा दादाबाड़ी में उनके दीक्षा दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन हो रहा है. शनिवार, ६ मई को दादाबाड़ी प्रांगण में भव्य रात्री जागरण एवं रविवार, ७ मई को दादागुरुदेव की पूजा कार्यक्रम के मुख्या आकर्षण होंगे. इसके अतिरिक्त तीर्थ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ६ मई को अपरान्ह वेला में परमात्मा का वरघोड़ा एवं ७ मई की सुबह श्रीपुज्य जी श्री जिन चंद्र सूरी जी का प्रवचन भी होगा.

 जंगम युगप्रधान वृहद् भट्टारक, खरतर गच्छाधिपति, सिद्धांत महोदधि आदि अनेक  बिरुद से अलंकृत  श्रीपूज्यजी १००८ श्री जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज श्रीपूज्यों की परंपरा के महान संत थे. वे बीकानेर बड़ी गद्दी के श्रीपूज्य एवं राजमान्य थे. बड़ी संख्या में यतिगण उन भक्तवत्सल के आज्ञा में विचरण करते थे. उनके आशीर्वाद से उनके छड़ीदार "गोपाल" ने गुरु इकतीसा की रचना की जिसका आज भी भक्तगण निरंतर पाठ करते हैं.

मानव सेवा प्रभु सेवा का अभिन्न अंग है एवं सभी धर्माचार्यों ने इसका महत्त्व बताया है. इस भव्य कार्यक्रम के साथ मानव सेवा का एक सुनहरा अध्याय भी जुड़ने जा रहा है, अनेकों विकलांग व्यक्तियों को पेअर लगाने की व्यवस्था की गई है. "जयपुर पैर" - श्री भगवन महावीर विकलांग सहायता समिति के तत्वावधान में लगाया जायेगा एवं संस्था के सचिव पद्मभूषण श्री डी आर मेहता स्वयं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे.

राजस्थान की सुप्रसिद्ध म्युज़िक कम्पनी "वीणा कैसेट्स" द्वारा भक्ति संगीत के कार्यक्रम का मंचन किया जायेगा जिसमे प्रसिद्द गायक कलाकार सतीश देहरा, मुंबई (रामायण ख्यात), श्रीमती मुकुल सोनी, रीवा, एवं सुश्री श्वेता जायसवाल, वाराणसी आदि कलाकार प्रस्तुति देंगे. दादागुरुदेव की पूजा पढ़ाएंगे अजीमगंज- कोलकाता के गायक गैन श्री अंकित चुरोडिया, श्री किशोर सेठिया एवं श्री मोहित बोथरा. इनके साथ होंगे जयपुर के श्री पारस महमवाल।

समाज में प्रभावी कार्य करने वाले लोगों से हमें प्रेरणा मिलती है और है भी अच्छे कार्य करने के लिए उत्साहित होते हैं. समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित करना एक अच्छी प्रक्रिया होती है. इसी कड़ी में समाजके विभिन्न वर्गों के विशिष्ट व्यक्तियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जायेगा.

इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय एवं राज्यस्तरीय मंत्रीगण, संसद, विधायक एवं अन्य गणमान्य लोग भी पधार रहे हैं जिनकी उपस्थिति इस कार्यक्रम की गरिमा में अभिवृद्धि करेगी.

आप सभी सादर आमंत्रित हैं.

निवेदक
श्री जैन यति गुरुकुल संस्थान
नाल, बीकानेर



Thanks,
Jyoti Kothari (Jyoti Kothari, Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is adviser, Vardhaman Infotech, a leading IT company in Jaipur. He is also ISO 9000 professional)

allvoices

Sunday, April 2, 2017

कोलकाता के गायक कलाकार मालपुरा में पूजा पढ़ाएंगे



कोलकाता के गायक कलाकार मालपुरा में दादागुरुदेव की पूजा पढ़ाएंगे

विजयेन्द्र सूरीश्वर राजे, छड़ीदार सेवक संग साजे, 
जो यह गुरु इकतीसा गावे, सुन्दर लक्ष्मी लीला पावे। 

Malpura Dadabadi musical night
मालपुरा दादाबाड़ी में भक्ति संध्या का एक दृश्य 

श्रीपूज्य जी श्री जिन विजयेंद्र सूरीश्वर जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में मालपुरा दादाबाड़ी में दो दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन हो रहा है , पूज्य श्री की दीक्षा स्थली मालपुरा में उनके दीक्षा दिवस शनिवार, ६ मई को भव्य रात्री जागरण एवं रविवार, ७ मई को दादागुरुदेव की पूजा होगी. कार्यक्रम की खास बात ये है की अजीमगंज - कोलकाता के गायक कलाकार वहां पर पूजा पढ़ाएंगे.


Sri pujya jin Vijayendra suri of Bikaner
श्रीपूज्य जी श्री जिन विजयेंद्र सूरीश्वर जी महाराज 

पूजा पढाने इतनी दुरी से पधार रहे हैं मुर्शिदाबाद संघ के मंत्री श्री अंकित चुरोडिया, श्री किशोर सेठिया एवं शास्त्रीय संगीत के प्रख्यात गायक श्री मोहित बोथरा. श्री अंकित चुरोडिया एवं श्री किशोर सेठिया इससे पूर्व ७ अगस्त सन २०११ में सत्रह भेदी पूजा भी पढ़ा चुके हैं. इस पूजा का आयोजन सत्रह भेदी पूजा की रचना के ४५० वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया था. ये तीनो गायक कलाकार पहली बार मालपुरा में श्री राम ऋद्धिसार द्वारा रचित प्रसिद्द दादागुरुदेव की पूजा पढ़ायेंगे।

आप सभी सादर आमंत्रित हैं.

ज्योति कोठारी 

#अजीमगंज #कोलकाता #गायक #कलाकार #मालपुरा #दादाबाड़ी #दादागुरुदेव #पूजा #विजयेन्द्र #सूरी #श्री पूज्य 

allvoices

Friday, March 17, 2017

श्रीपूज्य जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज जन्मशताब्दी महोत्सव मालपुरा दादाबाड़ी में

श्रीपूज्य जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज जन्मशताब्दी महोत्सव मालपुरा दादाबाड़ी में
शनिवार ६ मई  व रविवार ७ मई, २०१७

मालपुरा दादाबाड़ी में भक्ति संध्या का एक उल्लासपूर्ण दृश्य 

विजयेन्द्र सूरीश्वर राजे, छड़ीदार सेवक संग साजे, 
जो यह गुरु इकतीस गावे, सुन्दर लक्ष्मी लीला पावे। 

 जंगम युगप्रधान वृहद् भट्टारक, खरतर गच्छाधिपति, सिद्धांत महोदधि आदि अनेक  बिरुद से अलंकृत  श्रीपूज्यजी १००८ श्री जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज श्रीपूज्यों की परंपरा के महान संत थे. वे बीकानेर बड़ी गद्दी के श्रीपूज्य एवं राजमान्य थे. बड़ी संख्या में यतिगण उन भक्तवत्सल के आज्ञा में विचरण करते थे. उनके आशीर्वाद से उनके छड़ीदार "गोपाल" ने गुरु इकतीसा की रचना की जिसका आज भी भक्तगण निरंतर पाठ करते हैं.

श्री जिन विजयेंद्र सूरी
श्रीपूज्य श्री जिन विजयेन्द्र सूरी सेवा के प्रतिमूर्ति थे एवं उनके जीवन में उन्की प्रेरणा से अनेक मानव सेवा के कार्य हुए हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस भव्य महोत्सव के साथ दिव्यांगों की सहायता के लिए भी एक शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस शिविर में दिव्यांगों के पैर लगाने का, श्रवण यंत्र देने का एवं ट्राइसाइकल वितरण का कार्य भी मालपुरा की पावनस्थली में किया जाएगा. भगवान् महावीर विकलांग सहायता समिति के माध्यम से यह कार्य किया जायेगा।  इस अवसर पर पद्मभूषण श्री देवेंद्र राज मेहता भी स्वयं उपस्थित रहेंगे.

श्री देवेंद्र राज मेहता जयपुर पैर के साथ 
यह वर्ष श्रीपूज्यजी १००८ श्री जिन विजयेन्द्र सूरीश्वर जी महाराज का जन्मशताब्दी वर्ष है और इस उपलक्ष्य में वर्ष भर अनेक कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।  इसी कड़ी में पूज्य श्री की दीक्षा स्थली मालपुरा में उनके दीक्षा दिवस (मई ६ व ७, शनि एवं रविवार) पर रात्रि जागरण, पूजा सहित दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में कई केंद्रीय एवं राजस्थान सरकार के मंत्रीगण एवं अन्य विशिष्ट जन भी पधारनेवाले हैं.

इस हर्षोलासपूर्ण महोत्सव में आप सब की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है.

कार्यक्रम
६ मई २०१७
विशाल एवं भव्य रात्रि जागरण
सायं ८ बजे से
संगीत प्रस्तुति
वीणा कैसेट्स द्वारा

७ मई २०१७ 
प्रातः १० बजे से
दादागुरुदेव बड़ी पूजन
गायक कलाकार: किशोर सेठिया, अंकित चुरोडिया एवं मोहित बोथरा, कोलकाता



allvoices

Friday, March 10, 2017

Heart Transplant center in Jaipur ह्रदय प्रत्यारोपण केंद्र, जयपुर


Heart Transplant center in Jaipur

 ह्रदय प्रत्यारोपण केंद्र, जयपुर  


 ह्रदय प्रत्यारोपण Heart transplant
Heart Transplant
Smt. Vasundhara Raje, Hon'ble Chief Minister of Rajasthan announced for a Heart Transplant center in Jaipur in her budget speech on March 8, 2017. The center will be established in the SMS hospital and medical college in Jaipur. Dr. Anil Sharma, Professor and HOD, Cardiothoracic and Vascular surgery department in Sawai Mansingh Hospital and Medical college is enthusiastic about the center. He has played a vital role in convincing the CM for the center. 

 ह्रदय प्रत्यारोपण Heart transplant
 ह्रदय प्रत्यारोपण
Only a few cities in India have the facility of a heart transplant and Jaipur will be a new addition to the list. Eight patients are already on the waiting list for their heart transplant and they are also hopeful. I would like to congratulate both Vasundhara Raje, the CM, Rajasthan and Kalicharan Saraf, Hon'ble Health minister for this gift to the pink city.

The state government has sanctioned a budget of Rs. 18 Crore for equipment and Rs. 2 Crore for civil construction for the proposed center. Dr. Anil Sharma told me that he is capable of doing a heart transplant and has already assisted two transplants. He has been instrumental to several critical heart surgeries and his name is proposed for Guinness book of world records.

Dr. Anil Sharma, Cardiothoracic and Vascular surgery Jaipur
Dr. Anil Sharma
Jaipur is known for its medical facilities having several multispecialty hospitals. The city is well-known for Jaipur foot (Bhagwan Mahavira Vikalanga Sahayta Samiti) and its cancer hospital. The heart transplant center will add a feather in the city's cap. This will also increase medical tourism in Jaipur.

बिमारियों के लक्षण और सरल उपचार के हिंदी विडियो


Thanks,
Jyoti Kothari
(Jyoti Kothari, Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries-Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is adviser, Vardhaman Infotech, a leading IT company in Jaipur. He is also ISO 9000 professional)

#HeartTransplant # SMS #Hospital #Jaipur # ह्रदयप्रत्यारोपण

allvoices