Search

Loading

Tuesday, February 15, 2011

टोंक फाटक श्री महावीर स्वामी मंदिर में ध्वजारोहण

टोंक फाटक श्री महावीर स्वामी मंदिर एवं दादाबाड़ी में ध्वजारोहण का कार्यक्रम १4 फरबरी को  सानंद संपन्न  संपन्न हुआ. इस अवसर पर श्री महावीर स्वामी मंदिर में सत्रह भेदी पूजा पढाई गई एवं मंदिर में  ध्वजा चढ़ाई गई.

श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर की और से सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया. विधि विधान श्री प्रेमचंद श्रीश्रीमाल ने संपन्न करवाया.
Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

मालपुरा मंदिर एवं दादाबाड़ी में ध्वजारोहण संपन्न

मालपुरा मंदिर एवं दादाबाड़ी में ध्वजारोहण का कार्यक्रम १३ फरबरी को प. पु. साध्वी श्री चन्द्रकला श्री जी महाराज की निश्रा में  सानंद संपन्न  संपन्न हुआ. इस अवसर पर श्री वासुपूज्य स्वामी मंदिर में सत्रह भेदी पूजा पढाई गई. पूजा के लाभार्थी तिर्पातुर निवासी प्रसन्न कुमार पंकज कुमार बैद हुंडिया थे. मंदिर की कायमी ध्वजा भी इसी परिवार की है. दादाबाड़ी में ध्वजा बाड़मेर हाल सूरत निवासी बाबूलाल संख्लेचा परिवार ने चढ़ाया. अम्बिका देवी एवं अन्य ध्वजों के लाभार्थिओं ने भी ध्वजा चढ़ाई.

पूजा एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम में स्थानकवासी मुनि प. पु. चौथमलजी महाराज की समुदायवर्तिनी  साध्वी जी भी उपस्थित थीं. श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर की और से एक बस मालपुरा ले जाई गई थी. इसके अलावा चेन्नई, नागपुर, जोधपुर, सुरत   आदि विभिन्न स्थानों के यात्री भी उपस्थित थे. कार्यक्रम के बाद साधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया गया.

Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Monday, February 7, 2011

 Param Pujya Sadhwi Sri Maniprabha Sri Ji Maharaj will leave Shivjiram Bhawan 7 AM tomorrow February 8. She will move to Dadabadi via Multan Mandir and will stay there for the whole day. She will go to Pungalia jain temple, station road on 9th and to Aradhna Bhawan, Shyamnagar on 10th.

Pujya Sadhwi Ji will come to Sangaer Dadabadi on 11th and will start for Malpura on 12th. Pujya sadhwiji will accompanied by all but 4 of her disciples. Four of her disciples will stay in Shivjiram Bhawan, Jaipur till April.

PP Maniprabha Sri ji Maharaj came to Jaipur in May 2010 and stayed for Chaturmas in Malpura Dadabadi. 9 of her disciples stayed in Jaipur. She came back from Malpura to Jaipur and had been staying here since December.

Shilanyas of Adinath Jain temple has been accompolished under her auspices on January 31, 2011.

 मणिप्रभा श्री जी महाराज का जयपुर से विहार कार्यक्रम
Thanks,
Jyoti Kothari

allvoices

Friday, February 4, 2011

Online Jain library by Khartar Gachchh Sangh

Sri Jain Shwetambar Khartar Gachchh Sangh, Jaipur runs a library containing large number of Jain and other books at Vichakshan Bhawan (2nd floor), opposite to Shivjiram Bhawan. Large number of books are very old and have academic value. These books are truly treasure of knowledge and wisdom. We are in process of providing the books online.

Five persons are engaged in scanning the books. Scanned copies of the books will be available online soon in PDF format. We have collaborated with Digital Library of India to provide these books online.

Scholars, academicians and people at large will be benefited.

Jyoti Kothari

allvoices

Thursday, February 3, 2011

मणिप्रभा श्री जी महाराज का जयपुर से विहार कार्यक्रम

परम पूज्या मणिप्रभा श्री जी महाराज का जयपुर से विहार का समय नजदीक आ गया है. आप श्री ७ फरबरी को मोहनबाड़ी, गलता रोड से विहार कर शिवजीराम भवन पधारेंगी. ८ फरबरी को आप शिवजीराम भवन से विहार कर मोती डूंगरी दादाबाड़ी पधारेंगी.

गत वर्ष मई के महीने में पूज्या श्री का जयपुर आगमन हुआ था. तब से अबतक जयपुर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं. पूज्या श्री का चातुर्मास मालपुरा तीर्थ में सानंद संपन्न हुआ जबकि उनकी ९ शिष्याएं जयपुर में ही विराज रहीं थी. चातुर्मास पश्चात महाराज श्री केकड़ी दादाबाड़ी की प्रतिष्ठा करवाते हुए पुनः जयपुर पधारीं. दिसंबर माह में जयपुर पधार कर उन्होंने दादाबाड़ी में नन्दीश्वर द्वीप की प्रतिष्ठा करवाई.

 ३१ जनवरी को मोहनबाड़ी में आदिनाथ जिन मंदिर का भव्य शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

मोहनबाड़ी में दादागुरु देव पूजन एवं साधर्मी वात्सल्य रविवार ६ फरवरी को


allvoices

मोहनबाड़ी में दादागुरु देव पूजन एवं साधर्मी वात्सल्य रविवार ६ फरवरी को

आगामी रविवार ६ फरवरी को मोहनबाड़ी, जयपुर  में दादागुरु देव पूजन एवं साधर्मी वात्सल्य का आयोजन रखा गया है. श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम प. पु. साध्वी श्री मणिप्रभा श्री जी महाराज के सान्निध्य में आयोजित होगा. प्रातः ९ से ११ बजे तक विचक्षण समाधि मंदिर में दादागुरु देव का पूजन होगा. उसके बाद पूज्या मणिप्रभा श्री जी महाराज का प्रवचन ११ से १२  बजे तक रहेगा.

प्रवचन के पश्चात् साधर्मी वात्सल्य का आयोजन किया जायेगा. सभी साधर्मी वन्धु सादर आमंत्रित हैं.

मणिप्रभा श्री जी महाराज का जयपुर से विहार कार्यक्रम


allvoices

Tuesday, February 1, 2011

मोहनबाड़ी आदिनाथ जिन मंदिर का शिलान्यास संपन्न




मोहनबाड़ी आदिनाथ जिन मंदिर के शिलान्यास का भव्य कार्यक्रम पूज्या साध्वी श्री मणिप्रभा श्री जी म. सा. की निश्रा में ३१ जनवरी को संपन्न हुआ. प्रातः ७ बजे से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमे हाजोरों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. सर्व प्रथम श्री देव चंद जी महाराज कृत स्नात्र पूजा पढाई गई. तत्पश्चात नवग्रह, दस दिक्पाल आदि का पूजन हुआ. उसके बाद शिलाओं का पूजन किया गया. यह सभी कार्यक्रम ऊपर पंडाल में संपन्न हुआ. पूजा के बाद शिलाओं को शिलान्यास स्थल पर ले जाया गया जहाँ विधिवत रूप से मंत्रोच्चार पूर्वक उनकी स्थापना की गई. कुल ९ शिलाएं स्थापित की गई. शिला स्थापन के बाद पंडाल में ही देव वंदन किया गया. सम्पूर्ण विधि विधान श्री सुरेन्द्र गुरूजी, बंगलोर, एवं श्री यशवंत जी गोलेछा, जयपुर ने संपन्न करवाया.

साध्वी श्री के मंगलाचरण पूर्वक सम्मान समारोह प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज चिंतामणि श्री सुरेश दादा जैन, विधायक, जलगाँव का स्वागत श्री विक्रम गोलेछा ने किया. विचक्षण श्री समाधि मंदिर के सौन्दर्यीकरण का कार्य करने वाले धमतरी निवासी श्री जीवन जी लोढा परिवार का स्वागत मंदिर निर्माण समिति के संयोजक श्री कुशल चंद सुराना ने किया. विधिकारक श्री सुरेन्द्र गुरूजी, बंगालुरू का स्वागत श्री विजय मेहता ने किया.

इसके बाद शिलाओं के लाभार्थिओं का सम्मान किया गया. सुराना परिवार का स्वागत श्री सुरेश दादा जैन ने किया एवं श्रीमती जतन कँवर गोलेछा परिवार का स्वागत श्रीमती निर्मला देवी पुंगलिया ने किया. शिलाओं के अन्य लाभार्थिओं  श्री बोर्दिया परिवार,  श्री चन्द्र प्रकाश लोढा परिवार, श्री प्रेमचंद जी धान्धिया परिवार, श्री प्रकाशचंद जी पूनम चंद जी छाजेड परिवार, श्री कुसुमदेवी डागा परिवार. श्री संतोषचंद  जी झारचुर परिवार एवं श्री विमल जी भंडारी परिवार का भी स्वागत किया गया. इसके अलावा श्री त्रिलोक चंद जी बरडिया, रायपुर, श्री कैलाश चंद जी भंसाली, विधायक, जोधपुर एवं अन्य अनेक महानुभावों का भी स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम में श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ, जयपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मानक चंद जी गोलेछा, उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र जी छाजेड, कोषाध्यक्ष श्री मोहनलाल जी डागा, पूर्व अध्यक्ष श्री तिलोक चंद जी गोलेछा आदि ने अतिथिओं का माल्यार्पण कर एवं साफा पहना कर स्वागत किया. इस अवसर पर जयपुर के अनेक गणमान्य व्यक्ति श्री विरधी माल जी दासोत, श्री भास्कर भाई चौधरी, श्री नेमी चंद जी जैन, श्री फ़तेह सिंह जी बरडिया आदि ने भी अतिथिओं का स्वागत किया.

उपस्थित जनसमूह को मुख्य अतिहि श्री सुरेश दादा जैन ने संवोधित किया. कार्यक्रम के अंत में संघ मंत्री ज्योति कुमार कोठारी ने मंदिर निर्माण के मार्गदर्शक प्राणीमित्र श्री कुमारपाल वि. शाह का शुभ कामना सन्देश पढ़ कर सुनाया.

शिलास्थापन एवं स्वागत कार्यक्रम के पश्चात् श्री विचक्षण श्री समाधि मंदिर का द्वार उद्घाटन धमतरी निवासी स्वर्गीय श्री आइदान जी लोढा के पुत्र श्री जीवन जी लोढा ने किया. अल्पाहार के आयोजन का लाभ श्री त्रिलोक चंद जी सिंघी परिवार ने लिया. कार्यक्रम सञ्चालन ज्योति कोठारी ने किया.     



allvoices

Thursday, January 27, 2011

Sohanlal Parsan passed away

Sri Sohanlal Ji Parsan, an eminent personality of Johari Sath had breathed his last. He was eighty years old. He was a religious minded person belonging to famous Parsan family of Kolkata.

Sri Parsan was devoted to society and religion and served in many social and religious organizations. He served Pawapuri Teerth as Secretary of the trust board for very long time. Jain community is endebted o him for his valuable services rendered to Pawapuri.

I pay homage to him and pray for his peaceful living in his heavenly abode.

Jyoti Kothari
(Jyoti Kothari, Proprietor, Vardhaman Gems, Jaipur represents Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is also ISO 9000 professional)

allvoices

Mohanbadi Jain temple, Jaipur: Foundation stone on January 31st

Foundation stone (Shilanyas) of Mohanbadi Jain temple, Jaipur will be laid on January 31st, 2011. Program will be started at 8 AM. Sri Jain Shwetambar Khartar Gachchh Sangh, Jaipur is organizing the program in the auspices of Sadhwi Maniprabha Sri Ji et al.

Transportation facilities will be available free of cost from various locations of Jaipur a 7 AM to Mohanbadi. Surendra Guru ji, Bangaluru will conduct all rituals along with Yashwant Golechha, Jaipur. Total nine numbers of foundaion stones will be laid by nine families of Jaipur. Kushalchand, Vimal Chand, Prakash Chand, Kamal Chand, Paras Chand Surana family has the opportunity to laid the first stone. Jatan Kanwar Vikram Kumar Golechha will sponsor the second and the Bordia family the third. An anonimous person has sponsored the fourth Shila. Fifth to ninth Shila are sponsored by Punamchand Chhajed, Prakashchand Chhajed, remchand Dhandhia and Mahgveer Daga families. The ninth Shila (Foundation Stone) is co sponsored by Vimalchand Bhandari and Santoshchand Jharchur families.

Navkarsi (Breakfast) of that day will be sponsored by Trilokchand Singhi family.

मोहनबाड़ी में नए मंदिर का शिलान्यास ३१ जनवरी को

Proposed designs (images) of new temple in Mohanbadi

Bhumipujan and Khat Muhurt of New temple in Mohanbadi on December 8


allvoices

Wednesday, January 19, 2011

साधर्मी बंधुओं को रोजगार हेतु परिचर्चा में लोगों ने उत्साह से भाग लिया

साधर्मी बंधुओं को रोजगार हेतु परिचर्चा १५ जनवरी, दोपहर २ से ३ बजे तक  शिवजीराम भवन में आयोजित हुई. इस परिचर्चा में लगभग बीस लोगों ने भाग लिया. सभी लोगों का अभिमत था की रोजगार बर्तमान समय की एक ज्वलंत समस्या है एवं इस पर चिंतन मनन अति आवश्यक है.
परिचर्चा प्रारंभ करते हुए ज्योति कोठारी ने कहा की यह बात सभी को विदित है की जयपुर जवाहरात के व्यापार का केंद्र है एवं संघ के अधिकांश सदस्य इस व्यापार से जुड़े हैं. पिछले कुछ वर्षों से यह व्यापार मंदी के दौर से गुजर रहा है. इस कारन इस व्यापार से जुड़े लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं. साथ ही अन्य व्यापार एवं उद्योगों की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है.
इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही इस परिचर्चा का आयोजन किया गया है जिसमे सब लोग मिल बैठ कर कुछ विचार कर सकें एवं इन  समस्याओं का कोई हल निकल सके.
ज्योति कोठारी ने आगे कहा की जो लोग बेरोजगारी की समस्या से पीड़ित हैं एवं जो लोग रोजगार देने में सक्षम हैं उन लोगों के वीच समन्वय की आवश्यकता है. जवाहरात उद्योग की गंभीर स्थिति  को देखते हुए अन्य उद्योगों को अपनाने पर भी बल दिया.
श्री अनिल बैद ने कहा की "Jito " की स्थापना के पीछे भी मुख्य लक्ष्य लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाना था परानु वह भी अपने उद्देश्य में सफल नहीं रही है.
श्री राजेंद्र बोहरा ने कहा की यह एक सुन्दर प्रयास है एवं वे इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का कार्य करने को सदैब तत्पर हैं. 
श्री महेश महमवाल, श्री पदम् चंद छाजेड आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये.

ज्योति कोठारी

allvoices

Friday, January 14, 2011

हिंदी वेब पन्नों की सूचि

मैंने इस ब्लॉग में अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों भाषाओँ का प्रयोग किया है. कुछ लोग हिंदी पढना पसंद करते हैं तो कुछ लोग अंग्रेजी. दोनों ही प्रकार के पाठकों को ध्यान में रखते हुए इस ब्लॉग को लिखा जाता रहा है. जो लोग हिंदी पढना पसंद करते हैं उनलोगों के सुविधार्थ यहां हिंदी वेब पन्नों की सूचि दी जा रही है. मुर्शिदाबाद एवं शहरवाली समाज को जानने के लिए ये पन्ने उपयोगी हो सकते हैं. कृपया निचे दिए गए लिंक्स पर क्लीक करें.

 

 

मुर्शिदाबाद में आम की किस्में

शहरवाली समाज में आम खाने की कला

मुर्शिदाबाद की विरासत बचाने का प्रयास: मुर्शिदाबाद हेरिटेज डेवलपमेंट सोसायटी

अजय बोथरा एवं रविन्द्र श्रीमाल तुलापट्टी, पंचायती मंदिर कोलकाता के लिए निर्वाचित

अजीमगंज श्री नेमी नाथ स्वामी स्तवन

अजीमगंज दादाबाडी में खात मुहूर्त व शिलान्यास भाग 2

अजीमगंज दादाबाडी में खात मुहूर्त व शिलान्यास भाग १

अजीमगंज दादाबाडी में भैरव जी का उत्थापन








कुछ रीति रिवाज़: जापा और जनम 
 
With regards,
Jyoti Kothari
(N.B. Jyoti Kothari is proprietor of Vardhaman Gems, Jaipur, representing Centuries Old Tradition of Excellence in Gems and Jewelry. He is a Non-resident Azimganjite.)

allvoices

साधर्मी बंधुओं को रोजगार हेतु परिचर्चा १५ जनवरी को

साधर्मी बंधुओं को रोजगार हेतु परिचर्चा १५ जनवरी, दोपहर २ बजे से शिवजीराम भवन में आयोजित है. यह बात सभी को विदित है की जयपुर जवाहरात के व्यापार का केंद्र है एवं संघ के अधिकांश सदस्य इस व्यापार से जुड़े हैं. पिछले कुछ वर्षों से यह व्यापार मंदी के दौर से गुजर रहा है. इस कारन इस व्यापार से जुड़े लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं. साथ ही अन्य व्यापार एवं उद्योगों की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है.

इन बातों को ध्यान में रखते हुए ही इस परिचर्चा का आयोजन किया गया है जिसमे सब लोग मिल बैठ कर कुछ विचार कर सकें एवं इन  समस्याओं का कोई हल निकल सके. जो लोग रोजगार की समस्या से पीड़ित हैं, जो लोग रोजगार देने में सक्षम हैं या अन्य किसी प्रकार से भी इस कार्यक्रम से जुड़ना चाहते हैं वे सभी साधर्मी बंधू इस परिचर्चा में सादर आमंत्रित हैं.

ज्योति कोठारी

allvoices

परम पूज्य जयानंद मुनि के समाधि का वार्षिकोत्सव एवं ध्वजा का कार्यक्रम १७ जनवरी को

परम पूज्य  जयानंद  मुनि के समाधि का वार्षिकोत्सव एवं ध्वजा का कार्यक्रम १७ जनवरी को प्रातः संपन्न होगा. इस उपलक्ष्य में उनकी मोहनबाड़ी स्थित समाधी पर प्रातः ९ बजे से पार्श्वनाथ पञ्च कल्याणक पूजा पढाई जाएगी. पूजा के पश्चात् शिखर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी. श्री जैन श्वेताम्बर खरतर गच्छ संघ इस कार्यक्रम का आयोजक है.  पूज्या मणिप्रभा श्री जी महाराज की सानिध्यता में यह कार्यक्रम होगा. विधिकारक श्री प्रेमचंद श्रीश्रीमाल सम्पूर्ण कार्यक्रम करवाएंगे.


पूजा के पश्चात् स्वल्पाहार के लाभार्थी श्री सुपार्श्वनाथ भक्तामर मंडल होंगे.  सभी साधर्मी बंधुओं से पूजा में पधारने हेतु विनती है.
ज्योति कोठारी

allvoices

मोहनबाड़ी में नए मंदिर का शिलान्यास ३१ जनवरी को

मोहनबाड़ी में नए मंदिर का शिलान्यास ३१ जनवरी की सुबह होने जा रहा है. यह नया मंदिर अत्यंत विशाल एवं भव्य बनवाने की योजना है. इस नवीन मंदिर के लिए सामान्य जन साधारण में विशेष उत्साह का वातावरण है. खरतर गच्छ संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री कुशल चंद जी सुराना मंदिर निर्माण समिति के संयोजक हैं एवं पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विमल चंद जी सुराना सह संयोजक होंगे. कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष, संघ मंत्री एवं कोषाध्यक्ष मंदिर निर्माण समिति में पदेन सदस्य होंगे. इसके अलावा इस समिति में १० और सदस्य भी होंगे.

इस प्रस्तावित मंदिर का शिलान्यास  कार्यक्रम प्रातः ८ बजे से रहेगा एवं ९ शिलाओं के ९ लाभार्थी होंगे. बंगालुरू से श्री सुरेन्द्र गुरूजी विधि विधान हेतु पधारेंगे. स्थानीय विधि कारक गण भी उनके साथ होंगे.

विभिन्न कालोनियों से सुबह सात बजे निःशुल्क बसों की व्यवस्था रहेगी. जोहरी बाज़ार से भी बसों की व्यवस्था की गई है. इन्ही बसों से वापसी की भी व्यवस्था रहेगी. उस दिन सुबह की नवकारसी का लाभ श्री त्रिलोक चंद जी सिंघी परिवार ने लिया है.

शिलान्यास के पश्चात् समता मूर्ति प्रवर्तिनी  स्वर्गीया श्री विचक्षण श्री जी महाराज की समाधी का द्वारोद्घाटन भी होगा. इस समाधी मंदिर का अभी सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है.

यह सम्पूर्ण कार्यक्रम पूज्य मणिप्रभा श्री जी निर्मला श्री जी महाराज आदि की निश्रा में संपन्न होगा.  समारोह कार्यक्रम के संयोजक संघ के सांस्कृतिक मंत्री श्री राजेंद्र जी भंसाली एवं सह संयोजक श्री प्रवीण जी लोढा होंगे.
ज्योति कोठारी  

allvoices

Tuesday, January 11, 2011

Moni Nahar expired

 This is a sad news which I have to share with heavy heart. My sister, Moni Nahar, w/o Sri Surendra Nahar, Pune expired today (11.1.2011) afternoon. She was daughter of late Sri Samarendra Pat (Beta Babu) and Srimati Putul Kumari Kothari  and grand daughter of late Sri Chandrapat Kothari of Azimganj.

Sri Samarendra Pat Kothari was elder brother of my father Sri Dhirendra Pat Kothari. She left her daughter Vandana and son Vishal behind her.

Jyoti Kothari

allvoices